
बसपा से गठबंधन पर शिवपाल ने दिया बड़ा बयान, बढ़ी अखिलेश की मुश्किलें
लखनऊ. समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के ऐलान के बाद शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से किनारा कर लिया हैं। वहीं उन्होंने अखिलेश की मुश्किलें भी बढ़ा दी हैं। मोर्चा बनाने के बाद शिवपाल यादव ने लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा एलान किया है जिससे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं। शिवपाल यादव ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने कहा कि बसपा जैसे सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिश होगी। इस बयान से शिवपाल ने बसपा से गठबंधन के भी संकेत दिए हैं। जानकारों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
चुनाव में रोड़ा बन सकते हैं शिवपाल
शिवपाल के इस बयान के बाद अखिलेश की मुश्किलें बढ़ गई हैं। शिवपाल यादव ने मोर्चे के गठन के बाद ही यह घोषणा कर दी थी लोक सभा चुनाव में उनकी पार्टी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही वे अखिलेश यादव, डिंपल और धर्मेंद्र के खिलाफ भी प्रत्याशी उतारेंगे। उन्होंने चुनाव से पहले गठबंधन के भी संकेत दिए। सोमवार को मैनपुरी के करहल में पूर्व विधायक मानिकचंद यादव के आवास पर पत्रकारों ने बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब कदम आगे बढ़ा दिया है। अब आगे ही जाएंगे। सपा या परिवार से सुलह कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार नहीं होगा। शिवपाल ने बसपा से गठबंधन के भी संकेत दिए। उन्होंने कहा कि बसपा जैसे सभी समान विचारधारा वाली पार्टियों से गठबंधन की कोशिश होगी। जानकारों का मानना है कि अगर ऐसा होता है तो समाजवादी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
मायावती के रुख ने अखिलेश की बढ़ाई मुश्किलें
अखिलेश यादव भले ही बसपा को अधिक सीटें देने से पीछ नहीं हटने की बात कहकर लचीला रुख अपना रहे हों, लेकिन मायावती बार-बार सम्मानजनक सीटों की बात कहकर अड़ियल रुख अपनाये हैं। अखिलेश कह रहे हैं कि बीजेपी को हराने के लिये वह हर कुर्बानी देने को तैयार हैं, लेकिन मायावती सशर्त ही गठबंधन में शामिल होने बात कह रही हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यूपी में समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर बसपा से कम नहीं है, लेकिन जिस तरह से अखिलेश यादव हर हाल में गठबंधन की बात कह रहे हैं, राजनीतिक तौर पर उनके लिये ये काफी जोखिम भरा हो सकता है। वक्त से पहले अखिलेश यादव का यूं अपने कदम पीछे खीचना उनकी राजनीतिक अपरिपक्वता का संकेत है। विश्लेषकों का कहना है कि बीजपी को हराने के लिए अखिलेश कुछ ज्यादा ही झुक गए हैं, जिसका फायदा राजनीति की माहिर खिलाड़ी मायावती उठाना चाहती हैं।
Published on:
18 Sept 2018 08:12 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
