
प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. कोरोना वैक्सीन का विरोध कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को चौतरफा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ट्विटर पर जहां लोगों ने उन्हें ट्रोल किया वहीं, उनके 'अपने' भी सपा प्रमुख के बयान से सहमत नहीं हैं। अखिलेश यादव के छोटे भाई की पत्नी व सपा नेता अपर्णा यादव ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री का कोरोना वैक्सीन न लगवाने का ऐलान ठीक नहीं है। वहीं, उनके चाचा व प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने भी कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कोरोना वैक्सीनेशन की मंजूरी के बाद प्रसपा लोहिया प्रमुख शिवपाल यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि निःसंदेह यह हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के 'कोविशील्ड' और भारत बायोटेक के 'कोवैक्सीन' को आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित उपयोग की अनुमति दे दी है। भारतीय वैज्ञानिकों की मेधा और उद्यमिता को नमन।
इस ट्वीट के बाद ट्रोल हुए थे अखिलेश यादव
बीती दो जनवरी को ट्वीट करते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा था कि हमें वैज्ञानिकों की दक्षता पर पूरा भरोसा है पर भाजपा की ताली-थाली वाली अवैज्ञानिक सोच व भाजपा सरकार की वैक्सीन लगवाने की उस चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है, जो कोरोनाकाल में ठप्प-सी पड़ी रही है। हम भाजपा की राजनीतिक वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। सपा की सरकार वैक्सीन मुफ्त लगवाएगी।
Published on:
04 Jan 2021 04:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
