scriptशिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, इस मामले को लकर घेरेंगे सीएम योगी को | Shivpal yadav to protest against CM yogi with farmers | Patrika News
लखनऊ

शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, इस मामले को लकर घेरेंगे सीएम योगी को

समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता शिवपाल सिंह यादव 2019 चुनाव से पहले काफी सक्रिय होते दिख रहे हैं।

लखनऊSep 15, 2018 / 08:41 pm

Abhishek Gupta

Shivpal Yadav

Shivpal Yadav

लखनऊ. समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता शिवपाल सिंह यादव 2019 चुनाव से पहले काफी सक्रिय होते दिख रहे हैं। समाजवादी पार्टी व अपने मोर्चे के केई नेताओं से वह लागातार बैठक कर रहे हैं, वहीं यूपी की समस्याओं पर भी वो उतना ही ध्यान दे रहे हैं। आज उन्होंने प्रदेश के गरीब किसानों से मिलकर उनको अपना साथ देने का आश्वासन दिया। यहीं नहीं, उन्होंने इसको लेकर सीएम योगी पर बड़ी बात कही।
दरअसल आज लखनऊ के दुबग्गा में बीकेयू किसानों ने सरकार के खिलाफ़ हल्ला बोला। दुबग्गा के जॉगर्स पार्क के पास एक मैदान में उन लोगों ने महापंचायत की। हजारों की संख्या में पहुंचे किसानों व महिलाओं ने भी लाठी डंडे लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। अपनी तमाम मांगों को लेकर बीकेयू किसान दो दिवसीय महापंचायत कर रहे हैं। इसी में शिवपाल सिंह यादव भी पहुंचे और किसानों के आंदोलन को अपना समर्थन दिया।
शिवपाल ने किया ये ऐलान-

भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) लोकतांत्रिक के विशाल किसान महापंचायत में शनिवार को शिवपाल यादव ने शिरकत की। इस दौरान उन्होंने कहा सरकार किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं कर रही। किसानों के इस आंदोलन के साथ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा है। सरकार में किसानों का तिरस्कर हो रहा है। अंत में शिवपाल ने ऐलान किया कि हम किसानों के मुद्दे विधान सभा में उठाएंगे और आपके साथ कल सीएम का घेराव करेंगे। किसानों की महापंचायच में पहुंचे पूर्व मंत्री बादशाह सिंह ने भी किसानों के साथ सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। कल तक मांगे नहीं हुई पूरी तो सीएम आवास कूच करेंगे।
लोगों में महापंचाय में जुड़ने की अपील की-

इसके प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह चौहान ने जारी बयान में कहा कि किसानों की अनदेखी करने वाले अफसरों को कुर्सी पर नहीं रहने का कोई अधिकार नहीं। वहीं प्रदेश प्रवक्ता विनीत शुक्ला बीनू, प्रदेश महासचिव राहुल सिंह और जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने बताया कि जगह-जगह नुक्कड़ बैठकें काफी दिनों से चल रही है। साथ ही किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की अपील भी की गई है। प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि महापंचायत लखनऊ के किसानों की सबसे बड़ी पंचायत होगी।

Home / Lucknow / शिवपाल यादव का बड़ा ऐलान, इस मामले को लकर घेरेंगे सीएम योगी को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो