भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला इंटरनेशल स्पेस स्टेशन पहुंच चुके हैं. वो 14 दिनों तक यहां रहकर रिसर्च करेंगे. इससे पहले शुक्ला ने स्पेसक्राफ्ट से भावुक संदेश भेजा था. उन्होंने ‘नमस्कार’ के साथ अपनी बात की शुरुआत की. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर डॉकिंग से कुछ घंटे पहले उन्होंने कहा कि ‘अंतरिक्ष से नमस्कार! मैं अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ यहां आकर रोमांचित हूं. ये कितना शानदार सफर था? मैं इस अवसर पर उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो इसका हिस्सा रहे हैं. मैं समझता हूं कि ये कोई व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, ये आप में से हर एक की सामूहिक उपलब्धि है जो इस यात्रा का हिस्सा रहे हैं और इसे संभव बना पाए हैं. साथ ही परिवार और दोस्तों के लिए… आपका समर्थन बहुत मायने रखता है.