
अस्पतालों में 10 से 15 प्रतिशत पहुंचे मरीज
लखनऊ के सभी चिकित्सा संस्थानों और सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सामान्य दिनों के मुकाबले बहुत कम रही। जबकि वहीं मरीज पहुंचे, जिनका इलाज चल रहा था या जिसकी जांच की तारीख थी।
अस्पतालों में 10 से 15 प्रतिशत पहुंचे मरीज
सोमवार की सुबह से हो रही थी बारिश, जिसकी वजह से किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय, लोहिया संस्थान, सिविल अस्पताल, ठाकुरगंज संयुक्त टीबी अस्पताल, झलकारी बाई महिला, अवंतीबाई महिला अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की संख्या केवल 10 से 15 प्रतिशत ही देखी गई।
संस्थानों के प्रवक्ताओं ने रखी वजह
लोहिया संस्थान के अधीक्षक डॉ विक्रम सिंह ने बताया बारिश और ठंड को देखते हुए, ओपीडी में मरीज कम रहें। हालांकि वहीं मरीज उपस्थित रहें, जिनकी जांच और इलाज की तारीख रही।केजीएमयू प्रवक्ता प्रो डॉ सुधीर सिंह ने बताया कि ओपीडी में मरीजों की संख्या काफी कम रही। दूपहर बाद बारिश थोड़ी कम हुई तो अचानक मरीजों की भीड़ बढ़ी।
Published on:
05 Dec 2023 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
