29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में आचार संहिता लगने के बाद से अब तक 9,60,482 होर्डिंग हटी, पुलिस विभाग ने जमा कराए 10,007 लाईसेंसी शस्त्र

आचार संहिता लगने के बाद से पूरे प्रदेश में अब तक 9 लाख 60 हजार 482 होर्डिंग हटाई गई है। इसमें से अकेले लखनऊ में अब तक 30 हजार से ज्यादा प्रचार-सामग्री को प्रशासन और नगर निगम हटा चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकारी संपत्तियों से कुल 7,32,186 प्रचार सामग्री हटाई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Since imposition of code of conduct 9,60,482 hoardings removed so far

Since imposition of code of conduct 9,60,482 hoardings removed so far

लखनऊ. आचार संहिता लगने के बाद से पूरे प्रदेश में अब तक 9 लाख 60 हजार 482 होर्डिंग हटाई गई है। इसमें से अकेले लखनऊ में अब तक 30 हजार से ज्यादा प्रचार-सामग्री को प्रशासन और नगर निगम हटा चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि सरकारी संपत्तियों से कुल 7,32,186 प्रचार सामग्री हटाई गई है। निजी संपत्तियों से कुल 2,28,296 प्रचार सामग्री हटाई गई है। जबकि सरकारी संपत्तियों से वॉल राइटिंग के कुल 38,891 पोस्टर के 3,42,907, बैनर के 2,30,987 और अन्य के 1,19,401 मामलों में कार्रवाई की गई है। निजी संपत्तियों के मामलों में वॉल राइटिंग के 19,615, बैनर के 58,769, पोस्टर के 1,14,688 और 35,224 अन्य मामलों में कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें: आचार संहिता लगते ही योगी सरकार ने किए IAS-PCS के तबादले, 13 आईएएस अफसरों को मिला प्रमोशन

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा, नामांकन से पहले का चुनावी खर्च पार्टी के खाते में होगा दर्ज

करीब 10 हजार लाइसेंसी शस्त्र जमा

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुलिस, आयकर, आबकारी और नारकोटिक्स विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस विभाग द्वारा अब तक 10,007 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। इस दौरान 9 लाइसेंस जब्त किए गए हैं जबकि चार निरस्त कर दिए गए हैं। वहीं 335 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी हुए हैं। दरअसल, सभी थानों के पास इलाके में शस्त्र लाइसेंस धारकों की सूची होती है। इसके लिए जिला प्रशासन से एक बीट अधिकारी भी नियुक्त होता है। चुनाव से पहले सभी लाइसेंस जमा करना अनिवार्य है। इसी प्रकार आबकारी विभाग द्वारा अब तक 15.58 लाख रुपए से अधिक मूल्य की 6,588 लीटर मदिरा जब्त की गई है।