28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Neha Singh Rathore New Song: लोकगायिका नेहा सिंह राठौर ने केंद्र सरकार पर फिर किया हमला, सैंगोल से लेकर पहलवानों तक का किया जिक्र, आप भी सुनें

Neha Singh Rathore New Song: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 01, 2023

Singer Neha Singh Rathore song against Modi government goes viral

नेहा सिंह राठौर

Neha Singh Rathore New Song: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक नया गाना आया है, इस गानों को उन्होंने अपने ट्विटर पर 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार!' नाम के साथ शेयर किया जो काफी वायरल हो रहा है। लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर अपने गाने के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है। इस गाने में नेहा ने एक तरफ धरना दे रहे पहलवानों को लेकर सरकार पर तंज कसा तो वहीं नई संसद में रखे सेंगोल को लेकर निशाना साधा है। नेहा ने ट्विटर पर पोस्ट किए अपने गाने के साथ लिखा है 'मेडल बहे गंगा धार ऐ सैंगोल सरकार'। उनका यह नया गाना खूब वायरल हो रहा है।

नेहा ने खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हुए ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अभियान को भी निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि 9 साल में कई लोग बेरोजगार हो चुके हैं। यह भी कहा कि आपका बहुत आभार होगा कि कुर्सी खाली कर दें। नेहा ने सवाल उठाया कि पहलवान बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्हें अपने मेडल गंगा में बहाने की बातें करनी पड़ रही हैं। इसका कौन जिम्मेदार है। इस दौरान नेहा केंद्र की मोदी सरकार को सेंगोल सरकार के नाम से पुकारती हैं।

यह भी पढ़ें: मानसून ने पकड़ी रफ्तार, 51 जिलों में झमाझम बारिश के साथ इस दिन होगी यूपी में एंट्री

इसके साथ ही पहलवानों को लेकर कहा कि जंतर-मंतर वाली गुहार क्यों नहीं सुनी जा रही है। नेहा कई बार अपने गानों के जरिए केंद्र सरकार पर निशाना साध चुकी हैं। कुछ समय पहले नेहा ने कानपुर की घटना को लेकर गाना गया था। इसे लेकर यूपी पुलिस ने उन्हें नोटिस भी दिया था।

नेहा के नए गाने के बोल हैं...बेटियन पर होले अत्याचार, मेडल बहे गंगाधार, बोला के जिम्मेदार, ऐ सैंगोल सरकार. बेटी बचाओ पढ़ाओ के नारा, साहेब बोलिहा जिन दोबारा, तोहार बात के न आधार, ऐ सैंगोल सरकार. नैका संसद के दरबार, कहिया लागी ए मलीकर, कहिया सुनब ए साहेब जंतर-मंतर वाला गुहार. तोहरे राज काज में साहेब जी बढ़ल बा व्यभिचार।

यह भी पढ़ें: 12 साल में बनकर तैयार हुआ था आगरा का बुलंद दरवाजा, 400 साल बाद भी बेजोड़, बड़ी दिलचस्प है इसकी कहानी

आगे नेहा कहती हैं...फोटो खिचावला से मिलले फुरसत तो जान ला समाचार, लेके घूमे महंगी कार हमार साहेब फैशनदार, हम ता देखनी पहली बार 70 बरस के रंगदार। 9 साल में नौजवानन के कईला बेरोजगार, बहुत कइला उपकार, अब मुक्त करा चौकीदार। तोहार बहुतै बहुतै आभार, कुर्सी खाली करा चौकीदार।

यह भी पढ़ें: राजा टोडरमल के बसाए ये अनोखे गांव कागजों में बरकरार, यहां घर एक भी नहीं, जानें इनकी कहानी