
सॉफ्ट स्किल से कम होगा स्वास्थ्य कर्मियों का तनाव, मिलेगी इन विषयों पर ट्रेनिंग
लखनऊ. केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेयी साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यकर्म 'सॉफ्ट स्क्लिस वर्कशॉप' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बताया गया कि कैसे चिकित्सा कर्मी तनाव कम कर बेहतर तरीके से व हेल्दी एनवायरमेंट में काम कर सकते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ब्रह्म कुमारी राधा रहीं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता केजीएमयू वीसी प्रो. एमएलबी भट्ट् ने की।
सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी
कार्यक्रम में मौजूद रहे कोऑर्डिनेटर डॉ. विनोद जैन ने बताया कि आजकल चिकित्सा कर्मी तनावग्रस्त रहते हैं, जिस गुस्से के कारण कई बार मरीजों से संंबंध भी खराब हो जाता है। ऐसे में ये जरूरी है कि स्वास्थ्य कर्मियों में सॉफ्ट स्किल का होना बहुत जरूरी है। सॉफ्ट स्किल के जरिये स्वास्थ्य कर्मियों का तनाव कम होगा।
इन विषयों पर मिलेगी ट्रेनिंग
डॉ. जैन ने बताया कि एक वैज्ञानिक शोध में यह बात सिद्ध हो चुकी है कि जिन मरीजों का इलाज अच्छे व्यवहार के साथ होता है, उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार होता है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला में एक साथ 30 परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में उन्हें प्रोफेशनलिज्म एवं एथिक्स, कम्युनिकेशन एवं इंटर पर्सनल रिलेशनशिप, कोऑपरेशन एवं टीम वर्क, सकारात्मकता, करूणा एवं ऐंगर मैनेजमेंट और पीस के विषय पर ट्रेनिंग दी जाएगी।
केजीएमयू के कुलपति प्रो. एमएल भट्ट ने बताया कि किसी भी चिकित्सीय संस्थान में यह कोर्स पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मूल्यों से युक्त चिकित्साकर्मी ही दूसरों को मूल्यों पर आधारित चिकित्सा सेवा दे सकते हैं। इस साॅफ्ट स्किल कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में डाॅ. विनोद जैन के साथ-साथ डाॅ0 पुनीता मानिक सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Published on:
23 Oct 2018 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
