24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Business Tips: शुरू करें सोलर आटा चक्की का बिजनेस, नहीं आएगा बिजली का बिल, होगी लाखों की कमाई

आटा चक्की का व्यवसाय बेहद आसान और फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं ये ऐसा व्यवसाय है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता और इसमें निवेश भी मात्र एक बार होता है। हम आपको एक ऐसी आटा चक्की के बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बिजली का बिल भी नहीं भरना होगा। सिर्फ भरनी होगी अपनी जेब यानि मुनाफा ही मुनाफा।

2 min read
Google source verification
शुरू करें सोलर आटा चक्की का बिजनेस, नहीं आएगा बिजली का बिल, होगी लाखों की कमाई

शुरू करें सोलर आटा चक्की का बिजनेस, नहीं आएगा बिजली का बिल, होगी लाखों की कमाई

Business Idea Solar Atta Chakki: भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहाँ गेहूँ के आटे का इस्तेमाल न किया जाता हो। लेकिन इस आटे के लिए गेंहू की पिसाई होती है। वहीं लोग आटा चक्की पर जाकर गेहूँ पिसाते हैं। आटा चक्की का व्यवसाय बेहद आसान और फायदेमंद होता है। इतना ही नहीं ये ऐसा व्यवसाय है जो कभी भी बंद नहीं हो सकता और इसमें निवेश भी मात्र एक बार होता है। फिर सिर्फ कमाई। छोटे-छोटे कस्बों, गाँव से लेकर बड़े-बड़े शहरों में आटा चक्कियों की बेहद माँग रहती है। व्यवसायी आटा चक्की लगाकर लाखों रुपए का मुनाफा कमाते हैं। हम आपको एक ऐसी आटा चक्की के बिजनेस के बारे में बताएंगे जिसमें आपको बिजली का बिल भी नहीं भरना होगा। सिर्फ भरनी होगी अपनी जेब यानि मुनाफा ही मुनाफा।

सोलर आटा चक्की

सोलर आटा चक्की का एक फायदा यह भी है कि इसे चलाने के लिए डीजल या जनरेट की भी जरूरत नहीं पड़ती है। साथ ही इससे घर बैठ हर महीने लाखों रुपए की कमाई की जा सकती है। शहरों में एसी, कूलर और फ्रीज जैसे बिजली से चलने वाले आइटम्स का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर होता है, जिसकी वजह से बिल भी बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप सोलर आटा चक्की लगाते हैं, तो उसे चलाने के लिए बिजली बिल का भुगतान नहीं करना पड़ता है। यह चक्की सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली से चलती है, जिसकी वजह से इस कारोबार में काफी ज्यादा फायदा होता है।

यह भी पढ़ें: महज 25 हजार की लागत में इस पेड़ को लगाएं, 5 साल में होगा 60 लाख का मुनाफा

बिजनेश शुरू करने से पहले ये रखें ध्यान

अगर आप सोलर आटा चक्की का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि चक्की में जितने हॉर्स पावर की मोटर लगी है आपका सोलर पैनल उससे 1.5 गुना बड़ा होना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आपके पास 3 हॉर्स पावर वाली मोटर है, तो आपको उसे चलाने के लिए कम से कम 5 किलोवाट वाले सोलर पैनल की जरूरत पड़ेगी। सौर ऊर्जा की मदद से आटा चक्की को चलाना एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है, क्योंकि देश भर में कमर्शियल बिजली की कीमत 10 से 14 रुपए प्रति यूनिट है।

वैसे तो सोलर आटा चक्की का बिजनेस शुरू करना एक आसान काम लगता है, लेकिन इस कारोबार की नींव रखने के लिए कुछ जरूरी बातों को समझ लेेंगे तो बेहतर होगा। ऐसे में अगर आप एक छोटी-सी आटा मिल की नींव रखते हैं, तो उसमें सोलर पैनल से ऊर्जा को तैयार करके चक्की को चलाया जा सकता है। इससे हर महीने हजारों रुपए के बिजली के बिल से राहत मिलेगी, जबकि गाँव और कस्बों में पावर कट होने की स्थिति में आपके कारोबार पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: इस बिजनेस से कमाएं सालाना 15 लाख से भी ज्यादा, सरकार भी दे रही मदद

सोलर आटा चक्की का बिजनेस शुरू करने पर आपको शुरुआत में कुछ लाख रुपए का निवेश करना होगा। लेकिन फिर इसके बाद कमाई जिन्दगी भर होती रहेगी। इतना ही नहीं बिजनेस को शुरू करने में जो लागत आयी होगी वो भी महज एक साल के अंदर अाप निकाल सकते हैं।