22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Solar Eclipse 2019: क्रिसमस के बाद इस तारीख को पढ़ रहा साल का आखिरी सूर्यग्रहण, जानें समय

इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण साल के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Dec 11, 2019

Solar Eclipse 2019

Solar Eclipse 2019

लखनऊ. इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) साल के आखिरी सप्ताह में पड़ने वाला है। क्रिसमस (Christmas) के अगले दिन मतलब 26 दिसंबर (26 December) को यह सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) पड़ेगा जो भारत के साथ-साथ दुनिया के अलग-अलग देशों में देखा जाएगा। इसको लेकर मंदिरों के पुजारी तैयार हो गए हैं। ग्रहण (Solar Eclipse) लगभग 173 मिनट लंबा होगा। खंडग्रास सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के चलते लखनऊ में 25 दिसंबर (25 December) को ही सभी मंदिरों में पूजन दर्शन रात 8 बजे से बंद कर दिए जाएंगे। दरअसल सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) के चलते 12 घंटे पहले सूतक लगता है, जिसको ध्यान में रखते हुए मंदिरों के पुजारियों ने यह फैसला लिया है।

ये भी पढ़ें- Weather Alert: एक हफ्ते में पड़ेगी जोरदार ठंड, होगी बारिश, इन इलाकों का पड़ेगा बड़ा असर हाल, देखें लिस्ट

यह रहेगा समय-

गोमतीनगर (Gomti Nagar) में रहने वाले आचार्य प्रदीप का कहना है कि काशी के समयानुसार, 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) सुबह 8 बजकर 21 मिनट से शुरू होगा। जिसके बाद 9 बजकर 40 मिनट (9.40 AM) पर ग्रहण का मध्य होगा, वहीं 11 बजकर 14 मिनट (11.14 AM) पर मोक्ष होगा। राजधानी लखनऊ (Lucknow) में यह इस बार एक मिनट पहले 8 बज कर 20 बजे (8.20 PM) से शुरू होगा। सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) का सूतक काल 12 घंटे पहले से शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी, 103 लोगों की जारी की लिस्ट

2022 में लगेंगे दो सूर्य ग्रहण-
वहीं, साल 2020 में दो सूर्य ग्रहण पड़ेंगे, हालांकि भारत (India( में एक ही ग्रहण दिखाई देगा। 21 जून, 2022 को लगने वाला पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) भारत में दिखाई देगा। तो वहीं 14 दिसंबर को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण पड़ेगा, लेकिन यह भारत में नहीं दिखेगा।