2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉमेडियन तिकड़ी- किसी को हंसाना आसान नहीं होता

कभी चुटकलों के जरिए तो कभी मिमिक्री कर लोगों को गुदगुदाना, ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर देना।

2 min read
Google source verification

image

Juhi Mishra

Sep 15, 2015

ahshan

ahshan

प्रशांत श्रीवास्तव
लखनऊ। कभी चुटकलों के जरिए तो कभी मिमिक्री कर लोगों को गुदगुदाना, ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर देना। कुछ ऐसी ही पहचान है कॉमेडियन एहसान कुरैशी की। एक टीवी के कायज़्क्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे कॉमेडियन एहसान कुरैशी, वीआईपी और राजीव ठाकुर ने बातचीत में कॉमेडी से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। उनका मानना है कि किसी को हंसाना आसान नहीं होता। लेकिन वह हंसाते हैं।

किसी की बेइज्जती करके कॉमेडियंस भले ही पॉपुलैरिटी पा रहे हों लेकिन यह कॉमेडी नहीं है। यह मानना है मशहूर कॉमेडियन अहसान कुरैशी का। उनके मुताबिक इन दिनों कुछ कॉमेडी शोज को देखकर लगता है कि जैसे वे कॉमेडी कम बेइज्जती शो ज्यादा हैं लेकिन यह अच्छी चीज नहीं है। ऐसे शोज में आई ऑडियंस भी पेड होती है। उन्हें पहले से हर एक स्टेप की जानकारी दे दी जाती है। लाइव परफॉमेंस में ऐसा करना मुश्किल होता है। हिंदी से लगाव के बारे में उन्होंने बताया कि वे कभी फिल्म या सीरियल की शूटिंग के वक्त रोमन में स्क्रिप्ट नहीं पढ़ते। उन्होंने प्रोड्यूसर्स को बोल रखा है कि स्क्रिप्ट हिंदी में ही लिखी होनी चाहिए। वे फिलहाल सब टीवी के सीरियल हम आपके घर में रहते हैं में काम कर रहे हैं।
150 एक्टर्स की मिमिक्री कर सकते हैं कॉमेडिन वीआईपी
गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए कार्यक्रम के बारे में कॉमेडियन विजय ईश्वर लाल उर्फ वीआईपी का कहना था कि उन्हें फैमिली ऑडियंस के बीच परफॉर्म करना अच्छा लगता है। वे पर्सनली अडल्ट कॉमेडी से परहेज करते हैं। लगभग 150 से भी ज्यादा एक्टर्स की मिमिक्री का दावा करने वाले वीआईपी ने बताया कि वे पहले पेशे से डांसर थे और अपने पिता जी की डांस पार्टी में डांस करते थे फिर उन्होंने कॉमेडी की फील्ड में कदम रखने का मन बनाया जहां उन्हें काफी सफलता मिल रही है।

लखनऊ आना अच्छा लगता है
कॉमेडियन राजीव ठाकुर की बीते दिनों पैर की सजज़्री हुई है, बावजूद इसके वे लखनऊ में परफॉर्म करने पहुंचे। राजीव के मुताबिक, उन्हें लखनऊ आना अच्छा लगता है। यहां कि जनता कॉमेडियंस की काफी रिस्पेक्ट करती है। उन्होंने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया कि वे लाइफ ओके के शो कॉमेडी क्लासिक्स में दोबारा दिखेंगे।

ये भी पढ़ें

image