लखनऊ। कभी चुटकलों के जरिए तो कभी मिमिक्री कर लोगों को गुदगुदाना, ऑडियंस को हंसने पर मजबूर कर देना। कुछ ऐसी ही पहचान है कॉमेडियन एहसान कुरैशी की। एक टीवी के कायज़्क्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे कॉमेडियन एहसान कुरैशी, वीआईपी और राजीव ठाकुर ने बातचीत में कॉमेडी से जुड़ी तमाम बातें शेयर कीं। उनका मानना है कि किसी को हंसाना आसान नहीं होता। लेकिन वह हंसाते हैं।