20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच बना Zero Waste Event

इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच को दर्शकों ने बनाया जीरो वेस्ट, प्लास्टिक को वेंडिंग मशीन में डालने वाले दर्शकों को मिली शर्ट, कैप और बैग।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 14, 2023

 10वां मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच

10वां मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आईसीसी क्रिकेट के वनडे विश्व कप के 10वें मैच दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इस खेल के दौरान दर्शकों ने स्टेडियम की साफ सफाई एवं स्वच्छता बनाए रखने में मिसाल कायम कर स्वच्छता का संदेश दिया। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत इस अंतर्राष्ट्रीय मैच को जीरो वेस्ट इवेंट के रूप में परिवर्तित करने में दर्शकों ने भी जमकर सहयोग दिया।


यह भी पढ़े : आयोग की परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव,जानिए इसके बारे में


नगर विकास विभाग के माध्यम से अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर इवेंट को कचरा मुक्त बनाने तथा कचरा निस्तारण के बारे में दर्शकों को समझाया गया और स्टेडियम से एकत्रित लगभग 1980 किलो कचरे का पृथक्करण कर एमआरएफ सेंटर में निस्तारण के लिए भेज दिया गया।


आईसीसी वर्ल्ड कप का 10वां मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच

लखनऊ में 12 अक्टूबर को आईसीसी वर्ल्ड कप का 10वां मैच साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया। मैच के दौरान स्टेडियम में फैंस ने जीरो वेस्ट को बनाकर रखा, यानी कचरा स्टेडियम में नहीं फैलाया। इस दौरान नगर विकास विभाग, स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय की टीम और नगर निगम का सफाई अमला भी मैच के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास मौजूद रहा।


यह भी पढ़े : Upsssc Pet Exam 2023 : PET के चलते 28 और 29 को नहीं होंगी अन्य परीक्षाएं


इस मैच में खास बात रही कि फैंस के हाथों में किसी प्रकार से प्लास्टिक से बना कोई भी सामान नज़र नहीं आया। वहीँ प्लास्टिक की बोतलों को निस्तारित करने के लिए स्टेडियम में लगी प्लास्टिक वेंडिंग मशीन में बोतलों को डालने वाले दर्शकों को शर्ट, कैप और बैग भी पाने का मौक़ा मिला। इस दौरान मौजूद दर्शकों को स्वच्छ भारत मिशन की टीम ने कचरा मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के उद्देश्य से जागरूक भी किया। वहीँ मैच के बाद स्टेडियम और आसपास के क्षेत्र से मशीनों व अन्य माध्यमों से एकत्रित कूड़े को नगर विकास विभाग व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर कचरे को सैग्रिगेट कर एमआरएफ सेंटर तक पहुँचाया गया।

यह भी पढ़े : शारदीय नवरात्रि स्पेशल : निखारा जाएगा महिलाओं का कौशल, मिलेगा रोजगार


अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान फैंस ने भी मिसाल पेश करते हुए स्वच्छता का सन्देश दिया। स्टेडियम में सबसे ज्यादा कचरा छक्के और चौके के पोस्टर्स लहराने से होता है, लेकिन फैंस ने अलग मिसाल पेश की। इसके अलावा ब्रांडिंग के लिए जो फ्लेक्स लगाए गए है उसमें भी मिश्रित कपड़े का उपयोग किया गया है। वहीं, मैच के बाद फ्लेक्स का झोले बनाए जाने के लिए भी संकल्प लिया।