31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा नेता उदयवीर ने किया पलटवार, बोले- सपा कार्यालय की चौकीदार करें राजभर

सपा नेता उदयवीर ने कहा कि ओपी राजभर गठबंधन करने के लिए हर पार्टी का दरवाजा खटखटा चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 23, 2022

uady.jpg

सुभासपा नेताओं और सपा नेतचाओं के बीच इन दिनों जुबानी जंग जारी है। गुरूवार को सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने सपा अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अखिलेश यादव मेरी पार्टी तोड़ना चाहते हैं। कुछ दिन पहले सुभासपा के दो नेता अखिलेश यादव से मिले थे। इसके बाद से ही राजभर सपा पर हमलावर हैं।

सुभासपा के नेताओं की तरफ से सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया गया है। वहीं सपा नेता उदयवीर ने पलटवार करते हुए ओपी राजभर पर हमला बोला। उदयवीर ने कहा कि ओपी राजभर के करीबी नेता अखिलेश यादव से मिले तो राजभर को मिर्ची लग गई। उन्होंने कहा कि राजभर के लिए सपा में कोई जगह नहीं है। चाहे तो वह सपा कार्यालय के बाहर चौकीदारी करें।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से मिलने के बाद संजय निषाद बोले- मुद्दे हल नहीं होते तो जाना पड़ता है अभिभावक के पास

सुभासपा के अरूण राजभर द्वारा वीडियो वायरल किए जाने पर उदयवीर ने कहा कि ई-रिक्शा वाला वीडियो सपा कार्यालय का नहीं है। सुभासपा के नेता महेन्द्र राजभर मेेरी गाड़ी से आए थे। राजभर मेरे पर टिप्पणी करने से पहले खुद अपने गिरेबान में झांक लें।

इससे पहले ओपी राजभर ने उदवीर सिंह को चैंलेज दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं अपने दम पर राजभर के समुदाय को इकट्ठा कर सकता हूं। क्या आप 1000 ठाकुर अपने दम पर इकट्ठा कर पाएंगे। इसके आगे राजभर ने कहा था कि अखिलेश यादव को राजनीति विरासत में मिली है। हमने अपने दम पर पार्टी को बनाया है।

यह भी पढ़ें: ओम प्रकाश राजभर बोले- शिवपाल यादव के सहारे बीजेपी में होगा सपा का विलय