31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

लार्वा निरोधी छिड़काव संवेदन शील क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा हैं  

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 01, 2021

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

लखनऊ, गुरुवार को सिटी बस स्टैण्ड राम-राम बैंक चौराहा , भारतेन्दु हरिश्चन्द वार्ड में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान किया गया । शुभ आरम्भ करते हुए वार्ड पार्षद रूपाली गुप्ता ने बताया कि डेंगू मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के प्रति आम जन को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष संचारी रोग नियत्रंण अभियान दिनांक 1 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 के0पी0त्रिपाठी ने डेंगू मलेरिया के खतरों के प्रति जागरूक करने एवं संचारी रोगों के प्रभावी नियत्रण हेतु उद्देश्य से विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से इस अभियान का संचालन किया जा रहा है।

जिसमे प्रमुख रूप से स्वास्थ्य विभाग के समन्वयन में नगर मलेरिया इकाई के साथ नगर निगम, शिक्षा विभाग, आई0सी0डी0एस0, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दिव्यांगजन कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन, सूचना विभाग, संस्कृति विभाग, वन विभाग है।

फैमिली हेल्थ इण्डिया ‘एम्बेड‘ के समन्वयक धर्मेन्द्र त्रिपाठी ने जागरूकता रथ पर चर्चा करते हुए बताया कि अपने रूट प्लान के अनुसार यह जागरूकता रथ नगर के विभिन्न डेंगू एवं मलेरिया की दृष्टि से सवेदनशील बस्तियों में संचालित किया जा रहा हेै। उन्होने मलेरिया एवं डेंगू के बचाव एवं लक्षणों पर विस्तृत चर्चा स्टाल के माध्यम से किया। उन्होने बताया कि धर धर टीमें लार्वा सवें एवं सोर्स रिडक्शन के लिए जा रहा है जिनका समुदाय से सहयोग अपेक्षित है। वरिष्ठ मलेरिया निरीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि लार्वा निरोधी छिड़काव संवेदन शील क्षेत्रों में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के माध्यम से किया जा रहा हैं