13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरि़द्वार कुंभ के लिये एक और स्पेशल ट्रेन, पुरी से योगी नगरी ऋषिकेश के बीच चलेगी, जानिये Puri to Yoga Nagari Rishikesh का शेड्ययूल

ज्त27 जनवरी से शुरू होगा पुरी से योगी नगरी ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन का संचालन यूपी के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी नई Puri to Yoga Nagari Rishikesh स्पेशल ट्रेन

2 min read
Google source verification

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

लखनऊ. हरिद्वार महाकुंभ में यात्रियों और श्रद्घालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे एक और स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन पुरी से योग नगरी हरिद्वार तक चलेगी। इसकी शुरुआत 27 जनवरी से होगी, जो कई स्टेशनों पर रुकती हुई चलेगी। ये यूपी के जियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकोती टांडा, मुजफ्फरनगर, देवबंद स्टेशनों पर भी रुकती हुई जाएगी। दूसरी कोविड स्पेशल ट्रेनों की तरह यह भी पूरी तरह से आरक्षित होगी। यानि बिना रिजर्वेशन इस ट्रेन में यात्रा नहीं की जा सकेगी।

इसे भी पढ़ें- Train Alert: प्रयागराज से मेरठ के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, 31 जनवरी से होगी शुरआत
पुरी से योगनगरी ऋषिकेश के बीच पुरी-योगनगरी ऋषिकेश (08477/08478) डेली स्पेशल ट्रेन रोजाना चलेगी। 08477 Puri to Yoga Nagari Rishikesh डेली स्पेशल ट्रेन 27 जनवरी 30 अप्रैल तक पुरी से रात 08.45 बजे चलकर तीसरे दिन रात 09.50 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंचेगी। वापसी में 08478 Yoga Nagari Rishikesh to Puri डेली स्पेशल ट्रेन 30 जनवरी से 3 मई तक योगनगरी ऋषिकेश से सुबह 05.35 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह तड़के 03.25 बजे पुरी पहुंचेगी।

इसे भी पढ़ें- अब ट्रेन और क्रूज में भी मिलेगी विदेशी शराब, यूपी बार लाइसेंस लेना बनाया और आसान, ये है नियमावली की खास बातें
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, कटक, जाजपुर कोइंझर रोड, भद्रक, सोरो (08478 का एक तरफा ठहराव), बालासोर, जलेसवर (08478 का एक तरफा ठहराव), हिजली, चकुलिया, घाटशिला, टाटानगर, सिनी जं., राजखरसावन जं., चक्रधरपुर, मनोहरपुर, राउरकेला, राजगंगपुर, झारसोगुडा, रायगढ़, खरसीया, शक्ति, बुढ़ार, चापा, जंजगीर नैला, अकलतारा, बिलासपुर जं., पेंडारा रोड, अनुपपुर जं., अमलाई, बुरहार, शाडोल, बीरसिंहपुर, उमरिया, कटनी मुरवारा, दमोह, सागौर, खुराई, मालखेडी, ललीतपुर, झांसी, दतिया, डबरा, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा कैंट, राजा की मंडी, मथुरा जं., कोसी कलां, फरीदाबाद, हज़रत निजामुद्दीन ग़ाजियाबाद, मेरठ सिटी, मेरठ छावनी, सकोती टांडा, मुजफ्फरनगर, देवबंद, टपरी, रूड़की, हरिद्वार, मोतिचूर, रायवाला जं. और वीरभद्र हॉल्ट स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।