
प्रशांत श्रीवास्तव, लखनऊ. बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का 54 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी मौत की खबर से सभी मायूस हैं। लखनऊ में भी इस दुखद खबर को सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है कि श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रही। श्रीदेवी का यूपी से भी खास कनेक्शन था। उनके पति बोनी कपूर मेरठ के रहने वाले हैं। श्रीदेवी के निधन की खबर के बाद पूरा प्रदेश सदमे में है। उन्हें आगामी 12 मई को एक फैशन शो में लखनऊ आना था लेकिन किस्मत को शायद मंजूर न था।
12 मई को बेटी जाह्नवी कपूर के संग आना था लखनऊ
फैशन डिजाइनर अस्मां हुसैन ने बताया कि उनकी अभी 15 दिन पहले ही श्री देवी के मैनेजर से बात हुई थी। उन्होंने श्री देवी व उनकी बेटी जाह्नवी कपूर को 12 मई को होने वाले अस्मां हुसैन इंस्टिट्यूट के फैशन शो में शो स्टॉपर के तौर पर इनवाइट किया था। अस्मां के मुताबिक, श्री देवी की ओर से भी कन्फर्मेशन मिल गया था लेकिन शायद खुदा को ये मंजूर न था। वो हम सबको अचानक से अलविदा कह गईं।
जब श्री देवी बोलीं- पति बनाते हैं चाय
अस्मां हुसैन के मुताबिक, कुछ साल पहले सहारा श्री की बुक लॉन्चिंग कार्यक्रम में उनकी श्री देवी से मुलाकात हुई थी। इस कार्यक्रम में तमाम कॉमेडियंस भी आए थे। स्टेज पर एक कॉमेडियन ने श्री देवी से पूछा-क्या आपने सुबह उठकर कभी चाय बनाई है? तो उन्होंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया- नहीं, मेरे पति मेरे लिए चाय बनाकर लाते हैं। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे। अस्मां हुसैन के मुताबिक, श्री देवी का जाना पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा झटका है। वह लाखों महिलाओं की आइडल थीं।
लखनऊ में अटैंड की थी दुर्गा पूजा
श्रीदेवी ने साल 2013 में लखनऊ स्थित सहारा शहर में दुर्गा पूजा अटैंड की थी। सहारा प्रमुख सुब्रत राय सहारा की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में कई चर्चित लोगों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने कहा था ये उनकी पहली दुर्गा पूजा है। उन्होंने कभी कहीं भी दुर्गा पूजा उत्सव में शिरकत नहीं की है। वह कार्यक्रम में अपने पति बोनी कपूर के साथ आईं थीं।
बंगाली साड़ी में दिखी थीं श्रीदेवी
साल 2013 में बंगाली साड़ी में श्रीदेवी उस दुर्गा पूजा का आकर्षण का केंद्र रही थीं।उस दौरान खुद श्रीदेवी ने बताया था कि वह इससे पहले कभी भी दुर्गा पूजा में नहीं शामिल हुईं। श्रीदेवी ने कहा था कि मैं ऐसे परिवार से आती हूं, जहां परंपरा और संस्कृति को मानने वाला है, लिहाजा मुझे यहां आकर काफी अच्छा लग रहा है।उनके मुताबिक, नवाबी नगरी में इस दुर्गा पूजा उत्सव में सिंदूर खेला में शिरकत करके उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। वह नवाबी नगरी से काफी यादें अपने साथ संजोकर ले गई थीं।
सोशल मीडिया पर फैंस ने जताया शोक
श्री देवी की निधन की खबर मिलने के बाद सोशल मीडिया पर लखनवाइट्स भी उनके बारे में तमाम पोस्ट लिखकर दुख जता रहे हैं। लखनऊ के थियेटर कलाका भी उनके आकस्मिक निधन से शोक है।
Published on:
25 Feb 2018 01:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
