
लखनऊ. अगर आपने कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission 2017) का फार्म भरा था और आप SSC Exam Date का इंतजार कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। कर्मचारी चयन आयोग ने मार्च 2018 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी है।
कर्मचारी चयन आयोग के मुताबिक, ये भर्ती परीक्षाएं पांच नवंबर से शुरू होकर 26 तक होंगी। कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) परीक्षा 2017 टियर थ्री को छोड़कर शेष सभी परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड होंगी।
ये है परीक्षा की डेट
कर्मचारी चयन आयोग के अनुसार, एसएससी मैट्रिक लेविल की परीक्षा 5 नवंबर को, एसएससी हायर सेकेंड्री परीक्षा 15 नवंबर को और एसएससी ग्रेजुएट लेवल की परीक्षा 18 नवंबर होगी। एसएससी की मैट्रिक लेवल परीक्षा, हायर सेंकेंड्री लेवल परीक्षा एवं ग्रेजुएट लेवल सेलेक्शन पोस्ट (फेज-4) की परीक्षा पांच से 18 नवंबर के बीच होगी।
- इंडिया मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट में साइंटिफिक असिस्टेंट परीक्षा 20 से 25 नवंबर
- सीजीएल परीक्षा 2017 (टियर-2) 27 से 30 नवंबर
- जूनियर इंजीनियर (सिविल, इलेक्ट्रिकल एवं मैकेनिकल) परीक्षा 2017 (पेपर-1) पांच जनवरी से आठ जनवरी 2018 तक
- एसएससी कम्बाइंड हायर सेकेंड्री लेवल परीक्षा 2017 (टियर-1) चार से 26 मार्च के बीच
बाद में होंगी ये परीक्षाएं
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेेटिव परीक्षा 2017 और मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टॉफ परीक्षा 2016 (पेपर-2) की परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। इन परीक्षाओं के अलावा अपर डिवीजन क्लर्क लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटेटिव परीक्षा 2017 और कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2017 टियर-4) फरवरी-मार्च 2018 में होने की संभावना है। जैसे ही परीक्षा तिथि घोषित होगी इन अभ्यर्थियों को सूचना दी जाएगी।
यहां से लें एसएससी परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की परीक्षाओं संबंधित किसी प्रकार की पूर्ण जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट http://ssc.nic.in/ या http://ssconline.nic.in/ पर जाकर देखें। परीक्षा की तिथियों को जानने के लिए http://ssc.nic.in/ गूगल में डालने पर कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) की वेबसाइट खुलकर सामने आ जाएगी। साइट के होमपेज (मुख्यपृष्ठ) पर ही आपको कई अपडेट लिंक दिखेंगे। इन लिंक्स पर क्लिक कर आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर सामने आ जाएगी, जहां से आप अपेक्षित जानकार पा सकेंगे।
Updated on:
29 Oct 2017 07:14 am
Published on:
28 Oct 2017 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
