
ssc chsl recruitment, SSC CHSL, Government Job, SSC CHSL Notification
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (एसएससी सीएचएसएल) भर्ती 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। इस बीच आयोग ने एक नोटिस जारी करके अभ्यर्थियों को जल्द आवेदन करने की सलाह दी है। एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए एक फरवरी से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी, जो कि सात मार्च को खत्म हो रही है। वहीं, परीक्षा इसी साल मई में आयोजित कराई जा सकती है।
किन पदों पर मिलेगा काम करने का मौका
सीएचएसएल भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट, सॉर्टिंग असिस्टेंट और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर काम करने का मौका मिलता है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सबसे पहले टियर 1 की परीक्षा में एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। इसके बाद टियर 2 में हिस्सा लेने के लिए बुलाया जाएगा और फिर आखिरी चरण की परीक्षा में अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट या टाइपिंग में हिस्सा लेना होगा।
हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में होगा टेस्ट
इस भर्ती में हिस्सा लेकर एलडीसी, जेएसए, पीए और एसए के पदों पर चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को टियर 3 की परीक्षा में टाइपिंग टेस्ट में हिस्सा लेना होगा। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह टेस्ट हिंदी और इंग्लिश में होगा। दोनों भाषाओं में से किसी एक में टेस्ट देने का विकल्प मौजूद रहेगा। इंग्लिश भाषा का चयन करने के बाद कम से कम 35 प्रति मिनट की स्पीड से टाइपिंग करनी होगी जबकि हिंदी भाषा का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को 30 शब्द प्रति मिनट के स्पीड से टाइपिंग करनी होगी।
Published on:
26 Feb 2022 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
