scriptसर्दियों में अस्पतालों के लिए जारी हुई गाइडलाइन, रात में होगी जांच | state government has issued guidelines for winter in all hospitals. | Patrika News
लखनऊ

सर्दियों में अस्पतालों के लिए जारी हुई गाइडलाइन, रात में होगी जांच

हर अस्पताल में रात 8 बजे और सुबह 11 बजे होगी व्यवस्था की जांच, रूम हीटर व वार्मर लगाने के निर्देश।

लखनऊDec 01, 2023 / 08:03 am

Ritesh Singh

उपकरण को दुरुस्त करा लें

उपकरण को दुरुस्त करा लें

प्रदेश के सभी अस्पतालों में सर्दी से बचाव के उपाय के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत सभी अस्पतालों में व्यवस्था की निगरानी के लिए टीम बनेगी। यह टीम सुबह 11 बजे और रात आठ से 11 बजे के बीच हर दिन पर सिर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखेगी।
जिलाधिकारी सहित सभी को भेजे गए निर्देश

विभाग की ओर से सभी जिलाधिकारियों एवं अस्पतालों के अधीक्षकों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि मरीजों के लिए वार्ड के खिड़की दरवाजे सही कराएं। तीमारदारों के लिए रैन बसेरे के खिड़की दरवाजे भी दुरुस्त करा लें।
उपकरण को दुरुस्त करा लें

पीडियाट्रिक वार्ड, पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट, नियोनेटल इंटेंसिव केयर यूनिट, सिक बार्न केयर यूनिट, आदि में वार्मर की क्रियाशीलता सुनिश्चित करें। नेबुलाइजेशन मशीन, ऑक्सीजन मास्क, ब्रांकोडायलेटर आदि उपकरण को दुरुस्त करा लें। हृदय रोग से जुड़े सभी उपकरणों की जांच कर उन्हें दुरुस्त करा लें।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8q4fs4

Hindi News/ Lucknow / सर्दियों में अस्पतालों के लिए जारी हुई गाइडलाइन, रात में होगी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो