
स्टूडेंट आफ द ईयर 2 मूवी की स्टार कास्ट ने लखनऊ मे किया प्रमोशन, 10 मई को होगी रिलीज
लखनऊ. स्टूडेंट आफ द ईयर 2 10 मई को होने वाली है। स्टूडेंट आफ द ईयर 2 फ़िल्म के प्रमोशन के लिए इस फिल्म की टीम मंगलवार को लखनऊ में आई। जिसमें टाइगर श्राफ ने कहा कि यह फ़िल्म पहले से बिलकुल अलग है। इस फिल्म कहानी, चेहरे और स्टंट सीन बिलकुल ही अलग कलेवर में दिखाई देगा।
स्टूडेंट आफ द ईयर 2 के प्रमोशन के लिए लखनऊ पहुंचे स्टार किट टाइगर श्राफ व अन्नया पाण्डेय और साथ ही में आई अभिनेत्री व सिंगर तारा सुतरिया अपने फिल्म के बारे में बताया कि इस फिल्म में भी कॉलेज वही है लेकिन कहानी नई है। स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर २ फ़िल्म आज के यूथ को बहुत ही पसंद आएगी। साथ ही अपने पहले फ़िल्म से डेव्यू कर रहीं अनन्या व तारा सुतरिया ने बताया कि इस फिल्म में काम करना बहुत ही चैलेंजिंग था। पर काम करने में भी खूब मजा आया।
इस फ़िल्म में तारा और अनन्या पाण्डेय नई अभिनेत्री के रूप में या न्यू अंदाज के रूप में नज़र आएंगी। टाइगर ने कहा कि स्टार किड्स अभिनेता के घर जन्म लेने से बहुत सारे फ़ायदे भी हैं और बहुत सारे नुक़सान भी है। टाइगर श्राफ का कहना है कि अभ्यास करते हुए पैर में चोट लगी है। यह फ़िल्म 10 मई को थियेटर में रिलीज़ हो रही है लोग जाए और फ़िल्म को जरूर देखें।
Updated on:
07 May 2019 09:43 pm
Published on:
07 May 2019 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
