बक्शी के तालाब मे उड़ा ड्रोन। सुबह के नम मौसम मे उड़ाया बिजली चोरी की नींद। उपखण्ड अधिकारी मनोज पुष्कर ने पकड़ी 22 चोरी। शहादत गंज क्षेत्र के मंसूर नगर में व्यक्ति द्वारा बिजली चोरी करते छत के ऊपर वीडियो हुआ वायरल। ड्रोन कैमरे की मदद से बिजली विभाग के कर्मचारी रख रहे थे बिजली चोरों पर निगरानी। बिजली चोरी की घटना ड्रोन में हुई कैद। शहादत गंज क्षेत्र के मंसूर नगर का 2 दिन पुराना मामला।