25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News: ट्विटर पर अचानक ट्रेंड हुआ “लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में”, एक बाबा की तस्वीर हो रही शेयर, कौन हैं वो?

Lucknow News: ट्विटर पर रविवार दोपहर के बाद अचानक "लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में" ट्रेंड होने लगा। थोड़ी ही देर में एक लाख से ज्यादा ट्वीट कर दिए गए। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ी कि आखिर यह ट्रेंड अचानक क्यों बढ़ा?

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jun 04, 2023

Sudden trend on Twitter "Laxman's city Lucknow

Lucknow News: ट्विटर पर रविवार दोपहर के बाद अचानक "लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में" ट्रेंड होने लगा। थोड़ी ही देर में एक लाख से ज्यादा ट्वीट कर दिए गए। इसको लेकर लोगों में उत्सुकता बढ़ी कि आखिर यह ट्रेंड अचानक क्यों बढ़ा? दिमाग में सवाल कौंधने लगे कि आखिर यह ट्रेंड क्यों हो रहा है? इसपर पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम ने इसकी पड़ताल की। आइए आपको बताते हैं कि आखिर रविवार दोपहर के बाद अचानक यह ट्रेंड क्यों बढ़ा और इसके क्या मायने हैं?

रविवार दोपहर बाद ट्विटर पर थोड़ी ही देर में लाखों ट्वीट किए गए। इसमें एक बात कॉमन थी वह ये कि सभी ट्वीट में # "लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में" लिखा गया। इससे यह कौतुहल का विषय बन गया। इसके बाद पत्रिका उत्तर प्रदेश की टीम ने इसकी पड़ताल की।

यह भी पढ़ें: अगले 3 घंटों में इन 24 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट, 80-90 की रफ्तार से यूपी की ओर बढ़ रहे दो नए पश्चिमी विक्षोभ

पड़ताल में पता चला कि लक्ष्मण की नगरी लखनऊ में 11 और 12 जून को बाबा जयगुरुदेव धर्म विकास संस्था उज्जैन की ओर से कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसमें बाबा उमाकांत जी महाराज आ रहे हैं। बाबा उमाकांत महाराज का निवास उज्जैन में है। वह लखनऊ में प्रवचन करने पहुंच रहे हैं। इसी को लेकर ट्विटर पर अचानक ट्वीट बढ़े।