
Summer Special Trains
Summer Special Trains: होली के बाद अब गर्मी की छुट्टियां (Summer Vacation) शुरू होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल, इन छुट्टियों में यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे प्रशासन ने अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे करीब 42 समर स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारने की तैयारी में है।
दरअसल, गर्मी की छुट्टियों को मनाने के लिए बड़ी संख्या में यात्री पर्वतीय इलाकों में जाना पसंद करते हैं। ऐसे में उत्तराखंड जाने वाली जनता एक्सप्रेस, योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस, दून एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो जाती है।
यह भी पढ़ें: BJP से इस मामले में पीछे विपक्ष, चुनावी प्रचार के रफ्तार में कब होगी इंडिया गठबंधन की एंट्री?
इसी तरह जम्मू-कश्मीर जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस, कोलकाता एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि में भी वेटिंग होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे गर्मी की छुट्टी में घूमने का सफर दिक्कतों से भरा होता है, लेकिन इस बार रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ऐसे में आप पहले से ही अपनी रूट की ट्रेन को चुनकर रिजर्वेशन करा सकते हैं।
Updated on:
04 Apr 2024 02:04 pm
Published on:
04 Apr 2024 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
