script

The UP Show: गर्मी की छुट्टियां रद होने से नाराज हैं 5 लाख प्राइमरी शिक्षक, दिए गए है यह काम

locationलखनऊPublished: Jun 05, 2020 11:04:20 pm

Submitted by:

Abhishek Gupta

छुट्टियां किसे पसंद नहीं होती। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी खूब इंतजार होता है।

Yogi

Yogi

लखनऊ. छुट्टियां किसे पसंद नहीं होती। राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा गर्मी और सर्दी की छुट्टियों का बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी खूब इंतजार होता है। अब कोरोना के समय students तो घरों में हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों की शिक्षकों का मुंह फूल गया है। दरअसल योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के प्राइमरी टीचरों की छुट्टियां इस बार रद कर दी है। प्राइमरी टीचरों को इस बार गर्मी में मिलने वाली 21 मई से 30 जून तक की छुट्टियां नहीं मिलेगी। बल्कि उन्हें योगी सरकार के बताए गए काम करने होंगे। इसकी लंबी चौड़ी लिस्ट उन्हें मिल चुकी है। छुट्टियां में भी काम मिलने के बाद नाराज प्राइमरी टीचरों के शिक्षक संघों ने विरोध जताते हुए मुख्यमंत्री को भी एक लम्बा चौड़ा पत्र लिखा दिया है। पत्रिका के खास सेगमेंट ‘द यूपी शो’ में देखें आखिर क्या है पूरा मामला-

ट्रेंडिंग वीडियो