10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

माही श्रीवास्तव और आरोही भारद्वाज का नया गीत मचा रहा धूम

ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया हैं। सांग को सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी खास आवाज में गाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 05, 2022

माही श्रीवास्तव और आरोही भारद्वाज का नया गीत मचा रहा धूम

माही श्रीवास्तव और आरोही भारद्वाज का नया गीत मचा रहा धूम

भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरस्टार अभिनेत्रियों की लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ा गया है। इनका को भी फोटो या वीडियो हो इसका इंतजार इनके फैंस को रहता है। जी हां हम बात कर रहे हैं सुपरहॉट और बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव की। जिन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इन्होंने अभी तक जितने भी वीडियोस में काम किया हैं वो बेमिसाल है। इनके परफॉर्म किए हुए सांग कुछ ही दिनों में मिलेनियम क्लब में शामिल हो जाते हैं। अब इनका नया सांग 'सुरतिया जान मार लागेला' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया हैं। सांग को सिंगर आरोही भारद्वाज ने अपनी खास आवाज में गाया है।


Link : https://youtu.be/u_q0e2ica7c


सांग में एक बार फिर से माही ने अपनी कातिलाना अदाओं से दर्शकों को अपना दीवाना बना दिया है। सांग में माही का फिलोरा प्रिंट वाली साड़ी में खूब जाच रही हैं। माही सखियों को बता रही है कि क्या क्या बड़ाई करू अपनी पति की। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स प्रस्तुत 'सुरतिया जान मार लागेला' के निर्माता रत्नाकर कुमार, सिंगर आरोही भारद्वाज, लिरिक्स गौतम राय (काला नाग), फीचर माही श्रीवास्तव, म्यूजिक प्रियांशू सिंह, निर्देशक गोल्डी जैसवार, कोरियोग्राफर गोल्डी एंड बॉबी, एडिटर मीत जी हैं।


बता दे कि हाल ही में माही दुबई से लौटी हैं। वे दुबई में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की आगामी भोजपुरी फिल्म पंख का पहला शेड्यूल खत्म करके भारत आई हैं। इस फिल्म में महीन के अलावा संजय पांडेय,संजय पांडेय, रोहित सिंह मटरू, श्वेता महारा, आयशा कश्यप, माही श्रीवास्तव, विनोद मिश्रा हैं। पंख के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं इसके सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं, जबकि निर्देशक पराग पाटिल ने हैं। फिल्म का प्रचार डब्ल्यूडब्ल्यूआर टीम कर रही है।