
Taapsee Pannu
लखनऊ. बॉलीवुड स्टार ऐक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले कई दिनों से अपनी नई फिल्म मुल्क की लखनऊ में शूटिंग कर रही थीं। लेकिन इसी बीच तापसी पन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्हें अकेले नहीं बल्कि एक साथी एक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया था। लेकिन इससे गुस्सा होने के उल्ट तापसी पन्नू ने यूपी पुलिस को ट्वीट कर थैंक्स कहा। हालांकि इस पूरे मामले की पीछे एक दूसरी ही कहानी है। आगे पढें...
यूपी पुलिस को तापसी ने कहा थैंक्स
तापसी पन्नू पिछेले दो हफ्तों से लखनऊ में शूटिंग कर रही थी। यह शूटिंग उनकी नई फिल्म मुल्क के लिए चल रही थी। इसके लिए बॉलीवुड के कई बड़े स्टार लखनऊ में ही जमे हुए थे। फिल्म के कई दृश्य अमीनाबाद, गोमतीनगर समेत लखनऊ में कई हिस्सों में शूट किए गए। गत अक्टूबर में लखनऊ में ही शूटिंग के दौरान एक दृश्य फिल्माते हुए तापसी पन्नू और उनके साथी एक्टर मनोज पाहवा को पुलिस जीप में हिरासत में ले जाते हुए फिल्माया गया था। यह दृश्य फिल्म की शूटिंग का हिस्सा था।
गुरुवार को फिल्म के लिए अपने हिस्से की लखनऊ में शूटिंग खत्म करने के बाद तापसी ने यूपी पुलिस को थैक्स बोलते हुए एक दिलचस्प ट्वीट किया। तापसी पन्नू ने ट्वीट में लिखा, लखनऊ में शूटिंग करके काफी अच्छा अनुभव हुआ। फिल्म की शूटिंग बिना किसी दिक्कत के पूरी कराने के लिए यूपी पुलिस का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इसके बाद यूपी पुलिस ने तापसी पन्नू के ट्वीट पर तुरंत जवाब दिया, तापसी आपका धन्यवाद। हम आपको और पूरे फिल्मजगत को यह विश्वास दिलाते ही कि यहां (यूपी में) शूटिंग के दौरान कोई दिक्कत नहीं होगी। आपको हमारा सहयोग है।
साझा की फिल्म से जुड़ी बातें
तापसी पन्नू ने अपने ट्वीट अकाउंट पर फिल्म मुल्क की शूटिंग से जुड़ी कई बातें साझा की। उन्होंने लिखा कि शूटिंग खत्म कर ली है और यह जुनून से भरी हुई फिल्म है। इस फिल्म को हमने पूरे दिल से बनाया है।

Updated on:
10 Nov 2017 08:05 pm
Published on:
10 Nov 2017 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
