23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ पासपोर्ट मामला: आज जारी हो सकता है नोटिस

तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में आज सोमवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से नोटिस जारी हो सकता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Jul 02, 2018

lucknow

लखनऊ पासपोर्ट मामला: आज जारी हो सकता है नोटिस

लखनऊ. तन्वी सेठ पासपोर्ट मामले में आज सोमवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय से नोटिस जारी हो सकता है। यह उम्मीद जताई जा रही है कि पासपोर्ट कार्यालय खुलने पर कार्रवाई होगी। लेकिन अभी भी अधिकारी विदेश मंत्रालय से आदेश मिलने का इंतजार कर रहे हैं।


बता दें कि 26 जून को तन्वी सेठ ने तत्कालीन सहायक पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के व्यवहार को लेकर ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को शिकायत कर दी थी। इसके बाद विदेश मंत्रालय के एक बड़े अधिकारी ने लखनऊ के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा को फोन कर यह मामला तत्काल निस्तारित करने को कहा। जिसके बाद कुछ घंटे के भीतर ही तन्वी और उसके पति अनस सिद्दीकी का पासपोर्ट जारी कर दिया गया। बाद में जब दोनों के पते का पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया तो रिपोर्ट प्रतिकूल मिली तो क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा बैकफुट पर आ गए। पीयूष पिछले सप्ताह सिर्फ शुक्रवार को ही ड्यूटी पर थे, तबसे तन्वी व अनस को नोटिस जारी होने का इंतजार हो रहा है। अब सोमवार को पासपोर्ट कार्यालय खुलेगा तो नोटिस जारी करने के लिए अधिकारियों पर दबाव रहेगा।

पति-पत्नि ट्विटर एकाउंट में 'प्रोटेक्शन'

तन्वी ने अपने ट्विटर एकाउंट में 'प्रोटेक्शन' लगा दिया है, इससे न तो कोई उनके ट्वीट देख सकता है और न ही कोई उन्हें ट्वीट कर सकता है। वहीं तन्वी ने फेसबुक से अपना एकाउंट भी डिलीट या डि-एक्टीवेट कर दिया है। तन्वी के पति अनस ने भी सोशल मीडिया से दूरी बना ली है। उन्होंने भी अपने एक फेसबुक एकाउंट को डिलीट या डिएक्टीवेट कर दिया है, जबकि अभी उनका एक पुराना फेसबुक एकाउंट है। जो डेढ़ साल से निष्क्रिय है।


तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्वीट कर शिकायत की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि पासपोर्ट कार्यालय के वरिष्ठ अधीक्षक विकास मिश्रा ने धार्मिक टिप्पणी की है। जिसके बाद विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने हस्ताक्षेप करते हुए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी को मामले में तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। तभी दोनों को एक घंटे के भीतर पासपोर्ट दिया गया था। ऐसे में स्पष्ट है कि पासपोर्ट लेने के लिए तन्वी ने सोशल मीडिया को पहले हथियार बनाया और जब उनकी गलती सामने आ गई तो उन्होंने दूरी बना ली है।