
पीड़िता की बोली मां, गुनहगारों को मिले सजा
यूपी के जिले महराजगंज के एक स्कूल अध्यापक की करतूत ने सबको चकित कर दिया है। अध्यापक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले छात्रा को जबरदस्ती शराब पिलाई और उसके बाद नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पीड़िता की कम्प्लेन पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बेसुध हालत में घर पहुंची छात्रा, मां ने दर्ज कराई रिपोर्ट
छात्रा किसी तरह से बेसुध हालत में घर पहुंची और उसने सारी घटना को क्रमवार से अपनी मां को बताया। बेटी की ऐसी हालत देखकर मां उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची। जहां इलाज के दौरान पुलिस को खबर की और मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
महराजगंज पुलिस ने दिया यह बयान
अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह बताया कि आरोपित शिक्षक विद्यासागर और उसके साथी चंदन उर्फ मिंटू को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को किसी भी हालत में नहीं छोड़ा जायेगा।
पीड़िता की बोली मां, गुनहगारों को मिले सजा
पीड़िता की मां ने बताया कि गांव का टीचर अपने साथी के साथ शनिवार की देर शाम को हमारे घर आया थोड़ी देर बैठा फिर दोनों लोग बेटी से बातें करने लगे उसके बाद उसको बहला-फुसला कर महराजगंज ले गए। जहां पर उन लोगो ने उसको शराब पिलाई। उसके बाद जबरदस्ती करने लगे। बेटी ने जब विरोध किया तो उसको इन लोगो ने बहुत मारा। कार में बैठकर घर पर छोड़ा और फिर तुरंत भाग गए। गुनहगारों को मिले सजा। बेटी डरी हुई है।
Published on:
10 Jan 2023 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
