7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OYO होटल के पास किशोरी से छेड़छाड़, विरोध करने पर हाथापाई; रहीमाबाद पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

OYO Lucknow Teen Harassment लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में OYO होटल के पास एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और हाथापाई का मामला सामने आया है। किशोरी के विरोध करने पर आरोपी युवक आनंद ने मारपीट की। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर जांच जारी है।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jun 08, 2025

फोटो सोर्स : Google: लखनऊ में किशोरी से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

फोटो सोर्स : Google: लखनऊ में किशोरी से छेड़खानी का आरोपी गिरफ्तार

Oyo Hotel Incident: राजधानी लखनऊ के रहीमाबाद थाना क्षेत्र में किशोरी से छेड़खानी और हाथापाई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि एक युवक ने OYO होटल के पास किशोरी के साथ छेड़छाड़ की और जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट (हाथापाई) भी की। घटना के तुरंत बाद किशोरी के परिवार ने थाना रहीमाबाद में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आनंद को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़े : अब ऑनलाइन होगी सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया, 10 जून से शुरू होंगे आवेदन

घटना का पूरा विवरण

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर शाम रहीमाबाद थाना क्षेत्र के एक व्यस्त इलाके में स्थित OYO होटल के पास घटी। किशोरी किसी कार्य से होटल के समीप स्थित बाजार में गई थी। इसी दौरान आरोपी युवक आनंद वहां पहुंच गया और किशोरी को देखकर अश्लील इशारे करने लगा। किशोरी ने जब इस हरकत का विरोध किया तो युवक ने पहले तो गाली-गलौज शुरू कर दी। इसके बाद जब किशोरी मौके से निकलने लगी तो आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ हाथापाई कर दी। घबराई हुई किशोरी ने किसी तरह वहां से खुद को छुड़ाकर परिजनों को सूचना दी।

यह भी पढ़े : हरदोई में फर्जी VDO का फर्जी लूट कांड बेनकाब, यूट्यूब से बनाया था नियुक्ति पत्र

परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई

घटना की जानकारी मिलते ही किशोरी के परिजन तुरंत थाना रहीमाबाद पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने IPC की धारा 354 (छेड़छाड़), 323 (मारपीट), 506 (धमकी) और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आनंद को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी रहीमाबाद ने बताया कि, “जैसे ही घटना की जानकारी मिली, हमने तुरंत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।”

यह भी पढ़े : रिटायर्ड IAS अधिकारी के बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, डिप्रेशन बना मौत की वजह

आरोपी आनंद का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड

सूत्रों के अनुसार, आरोपी आनंद पर पहले भी इस तरह की अश्लील हरकतों के कुछ मामले सामने आ चुके हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि वह अक्सर इलाके में घूमकर लड़कियों से छेड़छाड़ करता था। हालांकि इस बार पीड़िता और उसके परिवार के साहस के चलते पुलिस तक मामला पहुंच गया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई।

पुलिस की सतर्कता और कार्रवाई से स्थानीय लोग संतुष्ट

पुलिस की त्वरित कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष है। लोगों ने इस पर पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि इस तरह के अपराधों पर जीरो टॉलरेंस दिखाना जरूरी है ताकि समाज में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।किशोरी के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हमें बहुत खुशी है कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। हम चाहते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले ताकि भविष्य में कोई और इस तरह की हरकत न कर सके।”

यह भी पढ़े : रिंकू-प्रिया की सगाई में छाया अवधी स्वाद, रसगुल्ले से लाइव ड्रिंक तक VIP मेहमानों ने लुत्फ उठाया

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं और लड़कियों की सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। OYO होटल के आसपास जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अभद्र तत्व बेखौफ होकर अपनी हरकतों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।

पुलिस करेगी निगरानी बढ़ाने का प्रयास

थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस द्वारा होटल के आसपास और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गश्त बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “हमने OYO होटल और आसपास के इलाकों में विशेष निगरानी के निर्देश दिए हैं। क्षेत्र में लगे CCTV कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।”

यह भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय कछुआ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, STF ने लखनऊ से एक तस्कर को दबोचा; 102 जीवित कछुए बरामद

महिलाओं के लिए हेल्पलाइन और जागरूकता अभियान

पुलिस ने महिलाओं और लड़कियों से अपील की है कि यदि किसी भी तरह की छेड़छाड़ या अश्लील हरकतों का सामना करना पड़े तो तुरंत 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला समर्पण हेल्पलाइन) या स्थानीय थाना को सूचना दें। इसके अलावा, पुलिस विभाग द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा ताकि किशोरियों और महिलाओं को अपने अधिकारों और उपलब्ध कानूनी मदद के बारे में पूरी जानकारी मिल सके।