
तेजस एक्सप्रेस ट्रेन की होस्टेस हुई बेहोश, लो ब्लड प्रेशर बताया कारण
लखनऊ. दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस ट्रेन (Tejas Express) की होस्टेस कंचौसी के पास ट्रेन में चक्कर खाकर बेहोश हो गई। लो ब्लड प्रेशर के कारण होस्टेस की तबियत खराब हो गई जिससे वह चक्कर खाकर गिर गई। ट्रेन में यात्रा कर रहे दो डॉक्टरों आयुषी पांडेय और आशुतोष ने उसे अटेंड किया। होस्टेस को इलाज के लिए कानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां से बाद में उसके परिजन उसे लखनऊ लेकर चले गए।
सामान परोसते समय हुई बेहोश
शुक्रवार शाम करीब 7.50 बजे जब ट्रेन कंचौसी पहुंची तो यात्रियों को खानपान का सामान बेच रही होस्टेस प्रीति पटेल बेहोश हो गई। उस दौरान ट्रेन में मौजूद डाक्टरों ने उसे अटेंड किया और लो ब्लड प्रेशर बेहोशी का कारण बताया। तबीयत खराब होने की सूचना पर उसे कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर उतारा गया, डॉक्टरों ने उपचार के बाद से वापस लखनऊ भेज दिय। होश में आने पर प्रीति ने बताया कि उसे चक्कर आ गए थे और उसके बाद उसे कुछ भी याद नहीं। होस्टेस की बेहोशी के बाद ट्रेन करीब 17 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।
बता दें कि तेजस एक्सप्रेस ट्रेन आधुुनिक सुविधाओं से लैस है। यह दिल्ली से राजधानी लखनऊ के बीच का सफर साढे छह गंटे में पूरा करती है। इस ट्रेन की खासियत आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ यहां की होस्टेस भी हैं। भारत में ये पहली बार है जब किसी रेल सेवा में हवाई सेवा की तरह होस्टेस तैनात की गई हैं। इसलिए यात्रियों में उनके प्रति जिज्ञासा और आकर्षण नजर आता है। इससे पहले तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रियों की होस्टेस के साथ सेल्फी लेने की बात सामने आई थी।
Updated on:
26 Oct 2019 01:46 pm
Published on:
26 Oct 2019 01:44 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
