
Lucknow
Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनने वाला है। प्रदेश की सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए बड़े और नए-नए कदम उठा रही है। योगी सरकार जल्दी ही प्रदेशवासियों को नया कन्वेंशन सेंटर देने वाली है। ये कन्वेंशन सेंटर आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।
उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में अहम योगदान निभा रहे यूपी इंफ्रास्ट्रक्चर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में राजधानी लखनऊ विकास के पथ पर अग्रसर है। इस क्रम में लखनऊ में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनेगा।
नए कन्वेंशन सेंटर में 1000 से ज्यादा लोगों की एक साथ बैठ सकेंगे। यहां 32 एकड़ में बनेगा डिफेन्स एक्सपो ग्राउंड। कई बड़े बड़े ऑडोटोरियम के साथ-साथ एक्सिबिशन हॉल और पार्क बनेगा। बताया जा रहा है कि महज दो सालों में इस कन्वेंशन सेंटर का काम पूरा हो जायेगा।
Published on:
27 Dec 2024 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
