लखनऊ : लखनऊ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती के कमरे में एक महिला घुसी। कुछ देर बाद कुछ चीखने-चिल्लाने और आपस में लड़ाई जैसी आवाजें आईं। कुछ देर बाद वह महिला कमरे से बाहर निकल गई। लेकिन, युवती जब एक घंटे बाद भी अपने कमरे से बाहर नहीं निकली तो उसके पिता अंदर गए। अंदर जाते ही पिता की चीख निकल गई, उन्होंने देखा कि उनकी बेटी तो फंदे से लटकी मिली। शुक्रवार को एक 19 वर्षीय युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस घटना ने एक विवाहित महिला के साथ युवती के समलैंगिक संबंधों को उजागर किया है, जो कथित तौर पर करीब एक साल से चल रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल से महत्वपूर्ण सबूत जुटाए हैं।
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम को युवती के कमरे की दीवार पर खून से 'M+S' लिखा मिला, जिसे युवती और संबंधित महिला के नामों का पहला अक्षर बताया जा रहा है। यह चौंकाने वाला विवरण मामले को और भी संवेदनशील बना देता है। पुलिस के अनुसार, युवती के फांसी लगाने से लगभग एक घंटा पहले वह विवाहित महिला उसके कमरे से निकली थी।
पीजीआई के एडिशनल इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने बताया कि युवती और विवाहित महिला के बीच पिछले एक साल से गहरी नजदीकियां थीं। इस रिश्ते को लेकर युवती के परिजनों को गंभीर आपत्ति थी, जिसके चलते अक्सर घर में झगड़े होते रहते थे। युवती के पिता ने अपनी बेटी की आत्महत्या के लिए मौखिक रूप से उस महिला पर आरोप लगाए हैं। हालांकि, अभी तक पुलिस को इस संबंध में कोई लिखित शिकायत (तहरीर) प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस फिलहाल पिता के मौखिक आरोपों के आधार पर मामले की प्रारंभिक जांच कर रही है।
मृतक युवती के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार दोपहर को संबंधित महिला उनके घर आई थी और सीधे उनकी बेटी के कमरे में चली गई। कमरा अंदर से बंद था और दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। कुछ देर बाद, दोनों की बातचीत की आवाज काफी तेज हो गई, जो उनके बीच अक्सर होने वाले झगड़ों का संकेत थी। इसी कारण परिवार के किसी सदस्य ने शुरू में ज्यादा ध्यान नहीं दिया।
पिता के अनुसार, थोड़ी देर बाद महिला कमरे से निकलकर चली गई। जब उसके जाने के करीब एक घंटे बाद भी बेटी कमरे से बाहर नहीं आई, तो उन्होंने खुद जाकर देखा। कमरे का दरवाजा खोलने पर उन्हें अपनी बेटी का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। इसके तत्काल बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने इस बात की पुष्टि की कि युवती के पिता ने महिला पर मौखिक आरोप लगाए हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। युवती के पिता ने पुलिस को यह भी बताया कि वे उस महिला को ठीक से नहीं जानते थे, लेकिन वह अक्सर उनकी बेटी से मिलने आती थी। उनकी बेटी भी कई बार उसके साथ एक-दो हफ्ते के लिए घर से बाहर रहा करती थी, जिसका उन्होंने कई बार विरोध किया था।
Published on:
21 Jun 2025 04:27 pm