
लखनऊ में बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाये जाने को लेकर आरडी एसएस योजना के तहत कराये जा रहे सुधार कार्य की वजह से शुक्रवार को सीतापुर रोड के दाउदनगर, लविवि के बादशाहबाग, कैंट उपेन्द्र सदर, अर्जुनगंज वृंदावन, अहिबरनपुर के शिवनगर, डालीगंज के चन्द्रलोक, विकासनगर समेत कई इलाकों की बिजली आपूर्ति सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी। इस दौरान ट्रांसफार्मर और फीडरों की मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
सीतापुर रोड डिवीजन के दाउदनगर उपकेन्द्र से पोषित सृष्टि साई ट्रांसफार्मर, पोल की मरम्मत का कार्य कराये जाने के कारण सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसी तरह लविवि उपकेन्द्र से पोषित बादशाह नगर फीडर से पोषित छोटा चांद गंज, बाबू गंज, माया नगर आदि इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
डाली गंज के अहिबरनपुर उपकेन्द्र से पोषित पुरनिया चन्द्रलोक और उसके आसपास के इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विकासनगर उपकेन्द्र से पोषित खुर्रम नगर, गांधी नगर, पंतनगर एवं आदर्श कॉलोनी, कल्याणपुर के आसपास के इलाकों में सुबह 10 पुरनिया बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
सीतापुर रोड डिवीजन के प्रियदर्शिनी के 11 केवी इन्द्रपुरी फीडर से पोषित खदरी नाला के पास एरियल बंच कण्डक्टर (एबीसी) तार में आग लग जाने के कारण वेद पुरम मोहल्ले में गत मंगलवार को सिर्फ एक घंटा 40 मिनट बिजली आपूर्ति बाधित रही थी। यह जानकारी मुख्य अभियंता ट्रांसगोमती सुनील कपूर ने दी।
उन्होंने बताया कि उपखण्ड अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मरम्मत कार्य कराये जाने के कारण विभिन्न समय में दस मिनट से लेकर आधे घंटे तक का शटडाउन लिया गया था। उन्होंने बताया कि इस इलाके में 48 घंटे से अधिक बिजली गायब रहने की उपभोक्ताओं द्वारा बतायी गयी जानकारी पूरी तरह से गलत है।
Updated on:
03 May 2024 10:06 am
Published on:
03 May 2024 10:05 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
