26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Astrology: मोरपंख से जुड़े ये उपाय बदल सकते हैं आपकी किस्मत, बीमारियों से भी दिला सकते हैं मुक्ति

यदि घर में कलहपूर्ण वातावरण रहता है या आप धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशान है तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख को पूजा स्थल में रख के अपनी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। उपाय के लाभ के लिए सुबह उठने के बाद नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगव के नाम का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये। ऐसा करने से पॉजटिव एनर्जी आती है और आपको परेशानियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इस दौरान कुछ देर ‘ॐकार’ का कीर्तन करें-करायें, ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Mar 21, 2022

moorpankh.jpg

Astrology: अगर आप अपने जीवन को सुखमय बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं पर उसके बाद भी आपके घर में परेशानियां बनी रहती हैं तो आपको अपनी समस्याओं को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में दिए गए कुछ उपायों को करना चाहिए। हिन्दू धर्म में तमाम ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनकों करने से व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है और वह उन्नति के राह पर आगे बढ़ता है। आज हम आपको ऐसे ही एक उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको लेकर ज्योतिषों का दावा है कि ऐसा करने से घर में सुख समृधि आती है और बीमारियां दूर भागती हैं।

रोग बाधाएं होती हैं दूर

यदि घर में कलहपूर्ण वातावरण रहता है या आप धन-हानि एवं रोग-बाधा से परेशान है तो आप अपने घर में मोरपंख कि झाड़ू या मोरपंख को पूजा स्थल में रख के अपनी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सकते हैं। उपाय के लाभ के लिए सुबह उठने के बाद नित्य नियम के बाद मन-ही-मन भगव के नाम का जप करते हुए इस पंख या झाड़ू को प्रत्येक कमरे में एवं रोग-पीड़ित के चारों तरफ गोल-गोल घुमाये। ऐसा करने से पॉजटिव एनर्जी आती है और आपको परेशानियों से लड़ने की शक्ति मिलती है। इस दौरान कुछ देर ‘ॐकार’ का कीर्तन करें-करायें, ऐसा करने से समस्त प्रकार की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है तथा बुरी शक्तियों का प्रभाव भी दूर हो जाता है।

ये भी पढ़ें: खतरनाक आतंकी संगठन के स्लीपर सेलों की मौजूदगी की सूचना, एक साथ 50 जिलों में 500 जगह पर लगाए थे बॉम

होता है साकारात्मक ऊर्जा का संचार

कई बार देखा गया है कि घर की नाकारात्मकता का प्रभाव परिवार के सदस्य की सेहत पर पड़ता है। यदि घर में नाकारात्मक ऊर्जा का संचार है तो मेहत के बाद भी तरक्की नहीं होती है वहीं घर के सदस्य बीमार रहने लगते हैं। दवाईयों का असर भी पीड़ित सदस्या पर होना बंद हो जाता है। ऐसे में अगर घर का माहौल बदला जाए व साकारात्मक ऊर्जा का संचार किया जाए तो घर में समृद्धि आती है और बीमार सदस्या भी ठीक होने लगता है। लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर के पुजारी उमाशंकर मिश्रा का मानना है कि घर में मोर का पंथ या मोर के पंख से बनी झाड़ू को रखने से साकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है जो घर के कलेश को मिटा कर सुख समृद्धि लाता है। घर में मोर पंख रखने से बीमार सदस्य की सेहत में भी सुधार होता है।

ये भी पढ़ें: सोमवार को यह काम करने से होती है हानि, बुधवार को यही काम देता है धनलाभ, जानें किस दिन क्या करना है क्या नहीं