17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

लखनऊ से ग्रेटर नोएडा तक यूपी में तीन बड़े हाफ एनकाउंटर, यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता

लखनऊ से लेकर ग्रेटर नोएडा तक पिछले 24 घंटे में तीन हाफ एनकाउंटर किए गए। मैगी पार्टी कर चोरी करने वाले गिरोह को लखनऊ पुलिस ने चैलेंज के रूप में लिया तो वहीं ग्रेटर नोएडा पुलिस ने 25000 के इनामी को धर दबोचा।

लखनऊ

Prateek Pandey

Jun 20, 2025

up police half encounter
PC: UP Police 'X'

यूपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। राजधानी लखनऊ और ग्रेटर नोएडा में तीन हाफ एनकाउंटर में कई बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

लखनऊ में मैगी पार्टी करने वाला चोर धराया

राजधानी लखनऊ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चोरी के बाद चोरों ने घर में एसी चलाकर आराम से मैगी बनाई और पार्टी की। इस घटना से जुड़े एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान घायल कर गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

यह भी पढ़ें: सरकारी तबादलों में भ्रष्टाचार को लेकर मायावती का हमला, सीएम योगी से कड़ी कार्रवाई की मांग

चोरों ने मकान का ताला तोड़कर घर में लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली। पड़ोस में रहने वाले लोगों ने रात में मकान की लाइट जलती देख परिवार को इसकी सूचना दी जिसके बाद चोरी की घटना का खुलासा हुआ। पुलिस को घटनास्थल के आसपास से कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले, जिनमें संदिग्ध युवकों की गतिविधियां दर्ज थीं।

हाफ एनकाउंटर में पकड़ाया आरोपी

शुक्रवार सुबह करीब सात बजे गाजीपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी सर्वोदयनगर मजार के पास कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस टीम ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली तकरोही बाजार निवासी हिमांशु उर्फ संजू के पैर में लगी और वह मौके पर ही गिर पड़ा। उसे तत्काल गिरफ्तार कर इलाज के लिए भेजा गया।

ग्रेटर नोएडा में धराया 25,000 का इनामी

ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पार्क पुलिस और दिल्ली के रहने वाले 25,000 रुपये के इनामी बदमाश के बीच आज सुबह मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस ने बदमाश को पैर में गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है और उसके साथ उसकी कार भी जब्त कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: वोट नहीं दिया तो मार देंगे? पीलीभीत में बुजुर्ग को लाठियों से पीटकर मार डाला, बेटों को भी किया अधमरा

थाना नॉलेज पार्क पुलिस दिनांक 20 जून को सेक्टर 148 से पुश्ता के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान कार सवार व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया तो वह नहीं रुका, बल्कि कार को मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने शक होने पर कार चालक का पीछा किया गया।अपने आप को घिरता देख कार चालक अपनी कार से उतरकर भागने का प्रयास करते हुए पुलिस टीम पर फायर करने लगा। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे धर दबोचा है।

पुलिस उस अपराधी को अस्पताल लेकर गई है जहां उसका इलाज हो रहा है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शाहिद, निवासी गली नं0 11 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी जाकिर नगर थाना जामियानगर, ओखला, नई दिल्ली के रूप में हुयी है। अभियुक्त थाना नॉलेज पार्क से वांछित 25000 रुपये का इनामी अपराधी है।

पुलिस और ऑटो सवार चोरों के बीच मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा में पुलिस और ऑटो सवार चोरों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। बहलोलपुर अंडरपास के पास सेक्टर 63 थाना पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन अन्य को कॉम्बिंग के दौरान पकड़ा गया। इन बदमाशों ने एक मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने इनके पास से एक तमंचा, जिंदा कारतूस, 90 हजार रुपए नकद और चोरी में इस्तेमाल ऑटो बरामद किया है।