
लखनऊ में आंधी और तूफान ने मचाई तबाही

लखनऊ के लालबाग में इस्लामिया कॉलेज के बाहर आँधी तूफ़ान से कई पेड़ और खम्बे गिरे.

वजीरगंज के हाथी पार्क के पास भी गिरा पेड़

तेज आंधी और बारिश के चलते तापमान में हुई गिरावट, हुआ शहर में जलभराव

तेज आंधी और पानी की वजह से हुसैनगंज में विकासदीप के सामने सड़क पर गिरा पेड़, इसकी वजह से आधा रास्ता हुआ बाधित।

जोन २ के अंतर्गत शिक्षा भवन के पास 11 हजार वोल्ट के तारो पर पेड़ गिरा, आवागमन बंद- बिजली व्यवस्था चरमरायीं।

आंधी से 33 हजार केवी लाइन की तार पर पेड़ गरी लाइन पर टच होते ही पेड़ में लगी आग बिजली विभाग के कर्मचारी नदारद स्थानीय लोगों ने दी सूचना। मंडियां थाना क्षेत्र के अंतर्गत का मामला।

कोनेश्वर चौराहे के पास प्रचार होर्डिंग फ्रेम पोल सहित ज़मीन से उखड़ी