18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1 से 8 तक सभी स्कूलों का बदला समय, लखनऊ डीएम का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के लिए नया समय निर्धारित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prateek Pandey

Apr 24, 2025

school timing change in UP

जिलाधिकारी विशाख जी ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर सभी सरकारी और निजी विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे नई समय-सारणी का कड़ाई से पालन करें।

स्कूलों के समय में क्या हुआ बदलाव?

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अब सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक ही संचालित होंगे। यह आदेश आगामी निर्देश तक लागू रहेगा। इससे पहले विद्यालय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक चलते थे, लेकिन अब तेज गर्मी और लू की स्थिति को देखते हुए समय को घटाया गया है।

यह फैसला विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है। डीएम विशाखजी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यह निर्देश सभी प्रकार के स्कूल चाहे वे सरकारी हों, परिषदीय, गैर सरकारी या प्राइवेट बोर्ड के हों, पर समान रूप से लागू होगा।

यह भी पढ़ें: 26 अप्रैल से बदलेगा उत्तर प्रदेश का मौसम, अगले तीन दिनों तक बारिश और आंधी का अलर्ट

इसके साथ ही जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों से किसी प्रकार की बाहरी गतिविधियां जैसे खेलकूद या खुले मैदान में आयोजन न किए जाएं। इस समयावधि में लू और तेज धूप के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती हैं इसलिए अतिरिक्त सावधानी बरतना जरूरी है।

लखनऊ में तापमान 40 के पार

प्रशासन की ओर से यह कदम तब उठाया गया है जब पूरे उत्तर भारत में तापमान तेजी से बढ़ रहा है और लखनऊ समेत कई जिलों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुका है। विशेषकर छोटे बच्चों के लिए यह गर्मी खतरनाक हो सकती है, इसी को देखते हुए समय में परिवर्तन को जरूरी माना गया है।

यह भी पढ़ें: यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी, 30 साल से फरार आतंकी गिरफ्तार

अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्चों को हल्के और सूती कपड़े पहनाएं, साथ ही उन्हें पानी पिलाते रहें ताकि डिहाइड्रेशन से बचाव हो सके। यह परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगले आदेश तक जारी रहेगा।