22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातृत्व सुख से वंचित कर सकता है तम्बाकू का प्रयोग, जानिए कैसे

राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 (2019-21) के अनुसार 15 साल से अधिक आयु की 8.4 फीसद महिलाएं तंबाकू का किसी न किसी रूप में प्रयोग करती हैं |

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Apr 21, 2023

गर्भपात होने की संभावना

गर्भपात होने की संभावना

तम्बाकू उत्पाद के प्रयोग से महिला को गर्भ धारण के साथ ही भ्रूण और बच्चे के विकास दोनों का ही खतरा होता है। तंबाकू और इसके उत्पाद में निकोटीन और अन्य तरह के रसायन होते हैं जो कि गर्भवती, गर्भस्थ शिशु तथा बच्चे के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव डालते हैं |

यह भी पढ़ें: आयुष्मान योजना से अब इलाज कराना हुआ बेहतर, सभी अस्पतालों में सुविधा

गर्भपात होने की संभावना

किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ डा. सुजाता देव बताती हैं कि जो महिलाएं धूम्रपान करती हैं उन्हें गर्भधारण में बहुत दिक्कत होती है| इस बात का भी खतरा रहता है कि वह कभी माँ नहीं बन सकती हैं तथा गर्भपात होने की संभावना भी होती है। इसके साथ ही माँ में खून की कमी भी हो सकती है क्योंकि धूम्रपान शरीर में विटामिन सी की मात्रा को काम करता है जो कि आयरन के अवशोषण में अहम भूमिका निभाता है ।

गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज भी हो सकती

गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करने से गर्भस्थ शिशु के मस्तिष्क और फेफड़ों के ऊतकों के नष्ट होने की संभावना भी होती है। इसके साथ ही कुछ शोधों से यह निष्कर्ष भी सामने आए हैं कि नवजात को जन्मजात विकृति जैसे कटे होंठ(क्लेफ्ट लिप्स) भी हो सकते हैं। धूम्रपान अन्य तंबाकू उत्पादों के सेवन से गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज भी हो सकती है। इसके अलावा समय से पहले बच्चे का जन्म, मृत बच्चे का जन्म, जन्मजात विकृति, कम वजन के बच्चे का जन्म, प्रीक्लेम्पसिया भी हो सकता है।

गर्भावस्था के समय रहे सावधान

इस संबंध में साल 2021 के इंटरनेशनल जर्नल ऑफ हेल्थ साइंसेस एंड रिसर्च में प्रकाशित शोध के परिणाम के अनुसार महिला द्वारा किसी भी रूप में तंबाकू का सेवन उसके और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। तंबाकू और उसके उत्पादों के सेवन से होने वाली मृत्यु और बीमारी को रोकने के लिए से गर्भावस्था के दौरान इसका सेवन नहीं करना चाहिए।

यह भी पढ़ें: नगर निगम में बनेंगे एनीमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, जानिए इसके बारे में

यह शोध द्वितीयक आंकड़ों पर आधारित था। इसमें साल 2006 से 2020 तक तंबाकू व मातृ धूम्रपान पर आधारित 29 शोधों को पढ़कर रिव्यू कर एक नया शोध सामने आया | 29 शोधों में जो उत्तरदाता थे वह 12 से45 साल व उससे ज्यादा उम्र की 11,34,769 महिलाएं थीं।

आंकड़ों को देख हुए चकित

आंकड़ों का विश्लेषण करने पर पाया गया कि कुल 22.26 फीसद माताएं धूम्रपान कर रही थीं। इसमें उन महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था जो निरक्षर, निम्न आय स्तर, ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली, गृहिणी और उनके पति भी धूम्रपान करते थे। इनमें गर्भावस्था के हानिकारक परिणाम सामने आने के साथ ही उनका स्वयं का स्वास्थ्य भी सही नहीं था।

यह भी पढ़ें: आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को बढ़ सकती है सैलरी, मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

इनमें जहां 23.27 फीसद माताओं का वजन कम था वहीं 62.46 फीसद माताओं में खून की कमी थी। समय से पहले 12.86 फीसद बच्चों का जन्म हुआ, 8.76 फीसद बच्चों का वजन जन्म के समय कम था | 79 फीसद बच्चों की लंबाई जन्म के समय कम थी और 15.77 प्रतिशत बच्चे मोटापे से ग्रसित थे।
--