29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद 300 करोड़ से ज्यादा की पर्यटन योजनाएँ लांच, संभल, अमरोहा, रामपुर के लिए बड़ी घोषणा

उत्तर प्रदेश में टूरिज़म को बढ़ाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। जिसमें इस बार बजट में भी लाखों करोड़ रु देकर यूपी को पर्यटन में आगे बढ़ाने की बात कही गई है। वहीं शुक्रवार को ही मुरादाबाद मण्डल में आने वाले जिलों को पर्यटन के तौर पर डेवलप करने के लिए 300 करोड़ रु से अधिक का बजट जारी किया गया है। जिसमें संभल, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर की पर्यटन योजनाएँ प्रमुख हैं।  

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Dinesh Mishra

Jun 03, 2022

yogi-government-to-purchase-one-lakh-sarees-for-bc-sakhi-women-worker.jpg

योगी सरकार बीसी सखियों को देगी दो-दो साड़ियों का गिफ्ट, साढ़े 22 करोड़ रुपये जारी।

UP Tourism Masater Plan में पर्यटन विभाग द्वारा बताया गया कि, राज्य के मुरादाबाद में आने वाले जनपदों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इनमें से कुछ परियोजनाओं का कार्य प्रगति पर है तथा अधिकांश परियोजनाएं पूरी कर ली गई हैं। इससे प्रदेश में सैलानियों का आवागमन बढ़ेगा और रोजगार सृजन के साथ ही राजस्व अर्जन भी होगा। वहीं पर्यटन विभाग के मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि मुरादाबाद मण्डल के सम्भल जनपद में मोहल्ला कोट पूर्वी में प्राचीन भगवान कल्कि मंदिर स्थल का पर्यटन विकास कार्य 88.61 लाख रुपये की लागत से पूरा कराया गया है।

अमरोहा, रामपुर होगा खास

यूपी पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि जनपद अमरोहा स्थित वासुदेव मंदिर का पर्यटन विकास की परियोजना 2020-21 में स्वीकृत करते हुए 232 लाख रुपये की धनराशि से कार्य कराया जा रहा है। इस परियोजना का 50 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार अमरोहा स्थित शाह बिलायत दरगाह के पर्यटन विकास के लिए 184.97 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गई है। इसी प्रकार जनपद अमरोहा में ही स्थित मजारशाह बिलायत पर सौन्दर्यीकरण एवं पर्यटन का कार्य के लिए 30.78 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अलावा जनपद रामपुर तहसील बिलासपुर खण्ड मिलक के ग्राम रठौंडा स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पर्यटन विकास के कार्य के लिए 35.41 लाख रुपये की धनराशि अवमुक्त की गयी है।

आपको बताते चलें कि, उत्तर प्रदेश में विकास को तेजी से बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पर्यटन नीति बनाते हुए प्रदेश को धार्मिक और मेडिकल पर्यटन हब बनाने की बात कही थी। साथ ही योगी आदित्यनाथ ने ग्रामीण पर्यटन को भी ध्यान रखते हुए इसका बजट भी जारी किया था।

यह भी पढे: विश्व में 62 नंबर पर भारत, ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में UP नंबर 2 - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह