
Ground Breaking Ceremony: 60 हजार करोड़ के निवेश से 2 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा लाभ, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 81 प्रोजेक्टस में 60 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स को उन्होंने जमीन पर उतारने की बात की। इसमें करीब 2 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सेरेमनी में ये रहे शामिल
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में बिड़ला समूह के कुमार मंगलम बिड़ला, अडानी ग्रुप के गौतम अडानी, एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा समेत कई उद्योगपतियों को सम्बोधित किया गया।
2300 करोड़ में तैयार होगा आईटी सेक्टर
इन प्रोजेक्टस में नोएडा में आईटी सेक्टर का निर्माण कार्य शामिल है। इन प्रोजेक्ट्स में 2300 करोड़ रुपए का टीसीएस नोएडा में आईटी/आईटीईएस सेंटर की स्थापना भी शामिल है। इस प्रोजेक्ट के अलावा गोरखपुर में इंटिग्रेटेड स्टील प्लांट, बिजनौर में सीमेंट प्लांट, हरदोई में इंटीग्रेटेड पेंट प्लांट और बरेली में प्रोसेसिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे।
ये कंपनियां करेंगी करोड़ों का निवेश
बड़े लेवल पर निवेश करने वाली कंपनियों में रिलायंस जिओ, बीएसएएल, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, अडानी समूह और पेटीएम शामिल हैं।
इन जगहों पर किया जाएगा निवेश
पश्चिम में 51 फसदी, पूर्वांचल में 23 फीसदी, बुंदेलखंड में 4 फीसदी और यूपी मध्य में 22 फीसदी निवेश होगा।
इन प्रोजेक्टस में होगा निवेश
बीएसएनएल द्वारा 5 हजार करोड़ का निवेश
इंफोसिस द्वारा 5000 करोड़ का निवेश
रिलायंस जिओ इंकॉम द्वारा 10 हजार करोड़ का निवेश
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज द्वारा 2300 करोड़ का निवेश
अडानी समूह द्वारा 765 केवी के घाटमपुर हापुड़ ट्रांसमिशन लाइन के लिए 2500 करोड़ का निवेश
पेटीएम द्वारा 3500 करोड़ का निवेश
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर द्वारा 10,000 करोड़ का निवेश
प्रदेश में बनाई 21 नई पॉलिसियां
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी निवेश का नया वातावरण बनाने में जुटा हुआ है। निवेशकों के साथ प्रत्येक व्यक्ति की सुरक्षा के लिए सरकार ने अपनी मजबूती दिखाइ है। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में अलग-अलग काम शुरू करने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 नई पॉलिसियां हमने उत्तर प्रदेश के अंदर बनाई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले कंपनियां यहां निवेश करने को तैयार नहीं थीं। लेकिन आज यूपी में सैमसंग एलजी कंपनी प्रदेश से जाने के लिए तैयार नहीं है। सभी यहां पर काम करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं निवेशकों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश को चुना है और निवेश करने के लिए भरोसा किया है।
Published on:
29 Jul 2018 01:47 pm
