दस साल से पुराने आधार कार्ड के लिए UIDAI का निर्देश जारी, फौरन कराएं ये काम
लखनऊPublished: Oct 13, 2022 04:09:37 pm
UIDAI ने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आधार दस साल पहले बनवाया था एवं उसके बाद इन सालों में कभी अपडेट नहीं करवाया है, ऐसे आधार नंबर धारकों से दस्तावेज अपडेट करवाने का आग्रह किया जाता है।


दस साल से पुराने 'आधार कार्ड' होल्डर्स को UIDAI का निर्देश जारी
Adhar Card Update: भारत में प्रत्येक व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना कितना जरूरी है, इस बात से हर कोई वाकिफ है। इस एक दस्तावेज के बिना सभी सरकारी कार्य अधूरे हैं। लेकिन जरूरी यह भी है कि आपका आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए। इसी कड़ी में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) की तरफ से उन लोगों के लिए निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका आधार 10 साल पुराना हो चुका है। UIDAI ने ऐसे लोगों को अपने आधार कार्ड की सारी जानकारियां अपडेट करने की सलाह दी है। जिसमें कहा गया है कि आधार कार्डधारक अपने पहचान प्रमाण और पते के प्रमाण से संबंधित कागजातों को अपडेट करा लें।