8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Road Accident:फायरब्रांड नेता त्रिवेंद्र पंवार की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने रौंदा

Road Accident:देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक बेकाबू ट्रक ने एक के बाद एक सात गाड़ियों को टक्कर मार दी है। साथ ही उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार सहित दो लोगों को रौंद डाला। हादसे में दोनों लोगों ने दम तोड़ दिया है। आरोपी ट्रक चालक फरार चल रहा है। घटना से राज्य भर में शोक की लहर छा गई है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Naveen Bhatt

Nov 25, 2024

UKD leader Trivendra Panwar has died in a road accident

ऋषिकेश में बेकाबू ट्रक ने यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित दो लोगों को रौंद दिया

Road Accident:सीमेंट से भरे एक बेकाबू ट्रक ने रविवार देर रात उत्तराखंड के देहरादून-ऋषिकेश रोड स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक पर तांडव मचा दिया था। पुलिस के मुताबिक, इंद्रमणि चौक के पास एक वेडिंग प्वाइंट में ऋषिकेश निवासी एक पूर्व दर्जाधारी के परिवार के सदस्य का शादी समारोह चल रहा था। आयोजन में शहर और आसपास से भारी संख्या में लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे। रात करीब 10 बजे आयोजन स्थल के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने एक के बाद एक सात गाड़ियों को टक्कर मार दी। इसी दरमियान उस ट्रक ने यूकेडी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्र पंवार और गुरजीत को कुचल दिया। दोनों घायलों को तुरंत एम्स पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक अन्य घायल को ऋषिकेश सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायरब्रांड की भूमिका में रहे पंवार

यूकेडी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष त्रिवेंद्र पंवार हमेशा पार्टी के भीतर राज्य के मुद्दों को लेकर आक्रामक भूमिका में रहे। मूल निवास भू कानून के मुद्दों को लेकर वह हमेशा सरकारों के खिलाफ जनता को लामबंद करने की भूमिका में रहे। हाल ही में मूल निवास भू कानून के मुद्दे को लेकर सीएम आवास तक निकाली गई तांडव रैली के भी वह संयोजक रहे। पंवार 2002 में प्रताप नगर से यूकेडी के सिंबल पर एमएलए का चुनाव लड़े थे। साल 2007 में खंडूड़ी सरकार में राजस्व मंत्री रहे दिवाकर भट्ट के समय वे उत्तराखंड क्रांति दल के अध्यक्ष रहे। उन्होंने हमेशा राज्य के बुनियादी सवालों पर आक्रामक भूमिका बनाए रखी।

ये भी पढ़ें- छात्रा को छेड़ रहा पुलिस कर्मी, शिकायत सुन अफसर रह गए सन्न

ट्रक चालक फरार

हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर फरार। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। एसएसआई विनोद कुमार के मुताबिक ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस ने वाहनों को किनारे लगाकर सड़क पर आवाजाही सुचारू कराई। सीओ ऋषिकेश संदीप नेगी ने इस हादसे में यूकेडी नेता सहित दो लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।