रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास के सामने परीक्षा देने आई छात्राओं का सामान चोरी। CIMS कॉलेज परिसर के पार्किंग में खड़ी गाड़ियों से मोबाइल फोन और पैसे हुए चोरी। गोमती नगर थाना क्षेत्र स्थित विपुल खंड में है CIMS कॉलेज। स्कूल गेट पर नहीं लगाए गए हैं CCTV कैमरे, शिकायत पर हुई छात्राओं के साथ अभद्रता।