
कोरोना को लेकर लखनऊ डीएम के फैसले पर भड़के गिरिराज सिंह, दिया बड़ा बयान
लखनऊ. कोरोना वायरस के संभावित खतरे को देखते हुए लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने खुले में मांस-मछली की बिक्री प्रतिबंधित कर दी है। उनके इस फैसले पर केंद्रीय डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि कोई भी जिला अधिकारी इस तरह के फैसले लेने से पहले भारत सरकार और कृषि अनुसंधान परिषद से सलाह जरूर लें। कुछ लोग कम ज्ञान के चलते दहशत पैदा कर रहे हैं। पशुपालन और डेयरी विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि अंडा, मीट या मछली से कोरोना वायरस नहीं फैलता है। कोरोना का सम्बंध कहीं भी मछली अंडे और चिकन से साबित नहीं हो पाया है। अफवाहों से बचें।
केंद्रीय डेयरी व मत्स्य पालन मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'कोरोना का संबंध कहीं भी मछली, अंडे और चिकन से साबित नहीं हो पाया है। अफवाहों से बचें। मछली, अंडा और चिकन छोड़ने से प्रोटीन की कमी हो सकती है। इसलिए स्वच्छता का ध्यान रखें और सभी भोजन अच्छी तरह पका कर खाएं।
Published on:
05 Mar 2020 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
