
Up assembly winter session
लखनऊ. विधानसभा के शीतकालीन के दूसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। वहीं सदन के हंगामे के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि केवल 47 लोगों के लिए पूरी विधानसभा बंधक हो जाए इसकी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन 47 के कारण बाकी की आवाज दबनी नहीं चाहिए।
सपा के सामने बिजली की हालत खस्ती थी। बीजेपी सरकार ने बिजली की सप्लाई के समय में इजाफा करने के साथ ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाने का काम किया है।
बिजली के मुद्दे पर बहस करने की जगह ये हंगामा कर रहे हैं। बहस करेंगे तो इनकी सरकार के काले कारनामे सबके सामने आ जाएंगे इसीलिए ये ऐसा कर रहे हैं। कुछ पैसों की बढ़ोतरी पर ये लोग हल्ला कर रहे हैं, लेकिन जो काम हमने किया है उसे नहीं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब डीजल से पंप चलाता था तो ज्यादा खर्च होता था, अब बिजली मिल रही है किसान का पैसा बच रहा है। ऐसे में ये लोग अपना किसान विरोधी चेहरा सामने ला रहे हैं।
कहा-सरकार हर मुद्दे का जवाब देने को तैयार है
उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे का जवाब देने को तैयार है, लेकिन कोई विधानसभा को बंधक बनाने का काम करेगा तो आसन को खुद फैसला लेना चाहिए। सपा के सामने बिजली की हालत खस्ती थी। बीजेपी सरकार ने बिजली की सप्लाई के समय में इजाफा करने के साथ ट्रांसफार्मर को जल्द से जल्द बदलवाने का काम किया है।
...लेकिन सपा भाग रही है
सपा को किसानों, नौजवानों की खुशहाली पच नहीं रही है। वंशवादी और जातिवादी राजनीति खत्म ना हो जाए इसलिए सपा हंगामा कर रही है। सदन में सपा की नोटिस पर सरकार चर्चा करने को तैयार है लेकिन सपा भाग रही है। सपा सदन को बाधित कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश में विद्युत वितरण के लिए भेदभाव विहीन कार्य करने के लिए संकल्पित है।
Published on:
15 Dec 2017 03:14 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
