
Mayawati
Bsp Candidate Appeals to Vote for BJP विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर दो चरणों का मतदान पूरा हो गया है। तीसरे चरण का मतदान आने वाले दिनों में होगा। इसी बीच दूसरे चरण के चुनाव को लेकर बहुजन समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार व मौजूदा विधायक हाजी रिजवान की ओर से भाजपा के लिए वोट मांगने की खबरें सामने आ रही हैं। कथित ऑडियो में यह बताया जा रहा है कि विधायक हाजी रिजवान अपने समर्थकों से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील कर रहे हैं। ऑडियो वायरल होने के बाद बहुजन समाज पार्टी में बसपा उम्मीदवार हाजी रिजवान को लेकर चर्चाएं तेज हैं।
हाजी रिजवान का बताया जा रहा है ऑडियों
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसे हाजी रिजवान का बताया जा रहा है। ऑडियो में हाजी रिजवान बीजेपी के प्रत्याशी को मतदान करने के लिए अपने समर्थकों से कह रहे हैं। बताते चलें बहुजन समाजवादी पार्टी में आने से पहले हाजी रिजवान समाजवादी पार्टी में थे और सपा के टिकट से ही विधायक बने थे। लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने हाजी रिजवान का टिकट काट दिया, जिसके बाद वह बहुजन समाजवादी पार्टी में चले गए। बहुजन समाजवादी पार्टी ने उन्हे उम्मीदवार बनायाष। दूसरे चरण के मतदान से ठीक पहले हाजी रिजवान का भारतीय जनता पार्टी के लिए वोट मांगते हुए ऑडियो वायरल हो रहा है।
सपा को हराने की कर रहे बात
वायरल ऑडियो में रिजवान सांसद शफीक-उर-रहमान के बेटे सपा प्रत्याशी जियाउर-रहमान को हराने के लिए अपने समर्थकों से भारतीय जनता पार्टी को मतदान करने की अपील की है। ऑडियो में रिजवान भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कमल प्रजापति के एक रिश्तेदार से बात करते हुए बताए जा रहे हैं। जिसमें कहा जा रहा है कि कुछ लोग अगर हमें वोट दें तो ठीक है लेकिन सपा में वोट जाएगा यह ठीक नहीं है। मीडिया रिपोर्ट में यह बताया जा रहा है कि रिजवान ने वायरल वीडियो में बातचीत करने की पुष्टि की है ऑडियो क्लिप उन्हीं की है। समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक रहे रिजवान समाजवादी पार्टी से टिकट काटे जाने को लेकर नाराज नजर आ रहे हैं।
Updated on:
15 Feb 2022 11:09 am
Published on:
15 Feb 2022 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
