
Corona
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in UP) का कहर जारी है। रविवार को 4687 और लोगों में कोरोना (Covid 19)की पुष्टि हुई जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,22,319 पहुंच गया है। अब तक 29 लाख 96 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया जा चुका है। सबसे अधिक टेस्ट करने वाला यूपी देश का दूसरा राज्य है, लेकिन लगातार बढ़ते मामले के साथ प्रदेश में मृतकों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। प्रदेश में पहली मृत्यु 1 अप्रैल को बस्ती में हुई थी। यह संख्या रविवार तक 2079 पहुंच गई है। देखते ही देखते यूपी देश में मृत्यु की संख्या के हिसाब से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, कर्नाटक और गुजरात के बाद छठे स्थान पर पहुंच गया है। यूपी में सबसे अधिक 259 मौतें कानपुर नगर में हुई है। राजधानी लखनऊ में जहां वर्तमान में स्थिति सबसे ज्यादा भयावह है वहां पर 140 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। आगरा में 100 की मृत्यु हो चुकी है। हालांकि मृत्यु दर में बनारस अब नोएडा-गाजियाबाद और लखनऊ से भी आगे हो गया है। लखनऊ में सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या होने के बावजूद मृत्यु दर 1.15 फीसदी है। वहीं बनारस में मृत्यु दर 1.98 फीसदी है।
पांच दिन से लगतार आ रहे 4000 से अधिक मामले-
प्रदेश में अगस्त माह में कोरोना के प्रतिदिन 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। 5 अगस्त को 4078, 6 अगस्त 4586, 7 अगस्त को 4404, 8 अगस्त को 4800, 9 अगस्त को 4687 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। यहां सबसे अधिक मामले लखनऊ में ही आ रहे हैं जहां पर कुल 11665 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 5,327 मामले एक्टिव हैं। 4575 एक्टिव मरीजों के साथ कानपुर दूसरे स्थान पर हैं। अलीगढ़ के 1988, आगरा के 1963, जौनपुर के 1903 मरीजों का इलाज जारी है।
यूपी कोरोना आंकड़े-
कुल केस- 1,22,319
नए मरीज- 4687
ठीक हुए- 72650
एक्टिव केस- 47890
अब तक मौत- 2079
जिले संक्रमित- 75
Published on:
09 Aug 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
