22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ से ISI एजेंट गिरफ्तार, 2000 रुपए में बेची सेना की अहम जानकारी, पाकिस्तानी लड़कियों ने किया हनीट्रैप

UP ATS Arrested ISI Agent: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI को भारतीय सेना की जानकारी भेजने वाले एजेंट को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Sep 26, 2023

UP ATS arrest ISI agent from Lucknow sold army information in Rs 2000

UP ATS ने पाकिस्तानी एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने वाले एजेंट को लखनऊ से गिरफ्तार किया है। आरोप है कि शैलेश कुमार उर्फ शैलेंद्र सिंह चौहान ने व्हाट्सएप के जरिए ISI को भारतीय सेना की जानकारी दी थी।

शैलेश ने ISI हैंडलर को भेजी सेना की जानकारी
UP ATS के मुताबिक शैलेश अरुणाचल प्रदेश में सेना के अस्थाई श्रमिक के तौर पर काम कर चुका है। फिलहाल वह भारतीय सेना से किसी भी तरह से नहीं जुड़ा हुआ है। हालांकि, अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर खुद को भारतीय सेना में कार्यरत बताया है। इतना ही नहीं, शैलेश ने अपने प्रोफाइल पर भारतीय सेना की यूनिफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी।

यह भी पढ़ें: SC-ST के छात्रों को मिलेगा 3500 रुपए का स्कॉलरशिप, जानें क्या है योग्यता

ATS के मुताबिक, शैलेश एक हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में था। इसी आईडी से मैसेंजर पर शैलेश ISI हैंडलर से संपर्क में था। इसके साथ ही, शैलेश हैंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप के जरिए बातचीत करता था। इन्हीं हैंडलर्स को शैलेश ने भारतीय सेना की अहम जानकारियां भेजी थी। सिर्फ इतना ही नहीं, अप्रैल महीने में शैलेश को फोन पे के जरिए 2000 रुपए भी मिले थे। फिलहाल, पुलिस शैलेश से पूछताछ में जुटी हुई है।