1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी ATS ने पकड़े तीन नाइजीरियन, बैंक सर्वर हैक करके खाते से साफ करते थे करोड़ों रुपये

लखीमपुर खीरी टेरर फंडिंग के मामले (Terror Funding Case) में यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम तीन नाइजीरियन युवकों (Nigerian) को लेकर लखीमपुर जेल (Lakhimpur Jail) पहुंची...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Oct 28, 2019

बैंक सर्वर हैक करके खाते से साफ करते थे करोड़ों रुपये, यूपी ATS ने पकड़े तीन नाइजीरियन

बैंक सर्वर हैक करके खाते से साफ करते थे करोड़ों रुपये, यूपी ATS ने पकड़े तीन नाइजीरियन

लखीमपुर खीरी. लखीमपुर खीरी टेरर फंडिंग के मामले (Terror Funding Case) में यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम तीन नाइजीरियन युवकों (Nigerian) को लेकर लखीमपुर जेल (Lakhimpur Jail) पहुंची। आपको बता दें कि यूपी एटीएस (UP ATS) की टीम ने नाइजीरियाई मूल (Nigerian) के युवकों को मुंबई (Mumbai) से गिरफ्तार किया था। यूपी एटीएस के सूत्रों के मुताबिक ये तीनों युवक मुंबई (Mumbai) में बैठकर भारत बॉर्डर से लगी नेपाल के बैंको का सर्वर हैक (Bank Server Hack) करते थे। जिसके माध्यम से टेरर फंडिंग में (Terror Funding) इस्तेमाल किए जाने वाला पैसा नेपाल (Nepal) की तरफ से भारत लाया जाता था।


CJM कोर्ट में करेगी पेश

टेरर फंडिंग गिरोह (Terror Funding Gang) के मास्टर माइंड समेत तीन नाइजीरियाई नागरिक (Nigerian) को एटीएस (UP ATS) खीरी की सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। एटीएस ने नाइजीरियन के पास से 3 लैपटॉप, 4 मोबाइल फोन, 13 भारतीय व एक विदेशी सिम कार्ड, 13 डोंगल, 2 पेन ड्राइव, 3 राउटर, एक नाइजीरियाई पासपोर्ट, पासपोर्ट की फोटोकॉपी और 2 नाइजीरियाई पहचानपत्र बरामद किये हैं। वहीं गिरोह का मास्टर माइंड नाइजीरियाई नागरिक है। इस गिरोह ने बैंक खातों को हैक करके करोड़ों रुपये उड़ाए है।


10 लोग गिरफ्तार

बता दें कि यूपी एटीएस को टेरर फंडिंग मामले में गिरफ्तार सिराजुद्दीन व पांच अन्य आरोपितों से पूछताछ में अहम सुराग मिले थे। उसी आधार पर यूपी एटीएस ने बुधवार को नाइजीरिया निवासी चिनवेउबा एमेका माइकल और गुरुवार को भारतीय मूल के नाइजीरियाई पीटर हरमन अस्सेंगा और अर्जुन अशोक को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इससे पहले यूपी एटीएस ने टेरर फंडिंग मामले में लखीमपुर और बरेली से 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि एक आरोपी मुमताज ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। इन 3 गिरफ्तारियों को मिलाकर अब तक कुल 10 गिरफ्तारी हो चुकी हैं।


नेपाल के बैंक खातों से भारत में आता था फंड

यूपी के डीजीपी ओपी सिंह (UP DGP OP SIngh) ने बताया था कि टेरर फंडिंग नेटवर्क (Terror Funding Network) के जरिए रकम पहले नेपाल के बैंक खातों (Nepal Bank Account) में जमा होती है। फिर नेपाल के रास्ते भारत में लाकर इस पैसे का उपयोग आतंकी गतिविधियों (Terrorist) में खर्च करने की योजना थी। डीजीपी ओपी सिंह (OP Singh) ने कहा कि टेरर फंडिंग नेटवर्क (Terror Funding Network) मामले में नेपाल सरकार (Nepal Government) से संपर्क किया जा रहा है। केंद्र सरकार (Central Government) के जरिए डिप्लोमैटिक प्रक्रिया के तहत नेपाल सरकार से संपर्क किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बड़े भाजपा नेता को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 2017 से कर रहा था लड़की का रेप