
आवास विकास परिषद ने अपने आवंटियों को एक बड़ा तोहफा दिया है। परिषद के इस तोहफे से आवंटियों को एक बउ़ी राहत मिली है। यूपी आवास विकास परिषद ने किश्तों पर लिए जाने वाले ब्याज की दर आधा प्रतिशत घटा दी है। प्रमुख सचिव आवास की अध्यक्षता में आवास विकास परिषद मुख्यालय में हुई बोर्ड बैठक में किश्तों पर आधा प्रतिशत ब्याज कम करने का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके तहत अब 10 लाख रुपए मूल्य तक की संपत्ति पर 9 प्रतिशत, 10-25 लाख रुपए तक की संपत्ति 10 प्रतिशत और 25 लाख से अधिक कीमत की संपत्ति पर 10.50 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। इसके साथ ही यूपी आवास विकास परिषद ने भी कई फैसले लिए हैं। जिसमें एक बेहद अहम है कि, नगर निगम को हस्तांतरित कॉलोनियों का नामांतरण शुल्क भी कम कर दिया गया है।
नामांतरण शुल्क में कमी
परिषद सचिव नीरज शुक्ला ने बताया कि, आवास विकास परिषद की सभी कालोनियों में सम्पत्त्ति के नामांतरण पर एक प्रतिशत शुल्क लिया जाता था मगर अब जो कालोनियां नगर निगम को हैंडओवर हो चुकी हैं उनमें नामांतरण शुल्क कम किया गया है। जो संपत्तियों पांच लाख तक कीमत की होंगी उन पर 200 रुपए, पांच लाख से दस लाख तक की सम्पत्त्ति पर 300 रुपए और 10 लाख से 20 लाख रुपए तक की सम्पत्त्ति पर 500 रुपए नामांतरण शुल्क लिया जाएगा।
हैंडओवर नहीं हुई उन पर 1 फीसद लगेगा नामांतरण शुल्क
वहीं वे कालोनियां जो नगर निगम को हैंडओवर नहीं हैं उनमें सम्पत्ति की कीमत का एक प्रतिशत नामांतरण शुल्क लिया जाएगा। इसी तरह जो सम्पत्तियां 20 लाख रुपए कीमत से अधिक हैं चाहें वह नगर निगम को हैंडओवर कालोनी में हों या न हों उन सभी में एक प्रतिशत ही नामांतरण शुल्क लिया जाएगा।
Published on:
25 Jun 2022 01:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
